टोक्यो। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों सुहास यथिराज और तरूण ढिल्लों ने गुरुवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक Tokyo Paralympic 2020 की बैडमिंटन स्पर्धा के दूसरे दिन पुरुष एकल एसएल4 वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। ग्रुप ए के एकतरफा मुकाबले में 38 साल के सुहास ने सिर्फ 19 मिनट में जर्मनी के येन निकलास पोट को 21-9 21-3 से हराया।
Met up @SuyashNJadhav and his father at the Aquatic center, not a good day for him today but then it wasn't his main event either.. his 50 m butterfly will be on 3 rd September. So keep cheering.. #Praise4Para @ianuragthakur @Media_SAI @NisithPramanik pic.twitter.com/HftzjpB0BZ
— Deepa Malik PLY (@DeepaAthlete) September 1, 2021
ग्रुप बी में 27 साल के तरूण को भी अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और वह थाईलैंड के सिरीपोंग तेमारोम Tokyo Paralympic 2020 को सिर्फ 23 मिनट में 21-7 21-13 से हराने में सफल रहे। अगले मुकाबले में सुहास का सामना इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो से होगा जबकि तरूण को शुक्रवार को कोरिया के शिन क्युंग ह्वान से भिड़ना है।
Tarun Dhillon beats Thailand 's Siripong Teamarrom 2-0 in his opening game in group B in the SL4 category. Well done 😎💪🏸#bluerising #paralympics #tokyo2020 #badminton #Cheer4India #JeetKiGoonj #Praise4Para pic.twitter.com/rKnCULGffF
— Indian Sports Honours (@sportshonours) September 2, 2021
सुहास के एक टखने में समस्या है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट के रूप Tokyo Paralympic 2020 में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। दूसरी तरफ तरूण को आठ साल की उम्र में फुटबॉल खेलते हुए घुटने में गंभीर चोट लगी थी जिससे उनके घुटने की मूवमेंट प्रभावित हुई। वह अभी दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन हैं।
उन्नीस साल की पलक को हालांकि एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा जब उनकी और पारूल परमार की जोड़ी को एसएल3-एसयू5 वर्ग के ग्रुप बी के महिला युगल मुकाबले में चेंग हेफांग और मा हुईहुई की चीन की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 7-21 5-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
Well fought @palakkohli2002 and @PramodBhagat83. A closely contested match going to the french duo in the end. Good luck for your upcoming matches! #Praise4Para pic.twitter.com/JLzdmDtHs1
— Deepa Malik PLY (@DeepaAthlete) September 1, 2021
बुधवार को गत विश्व चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने पुरुष Tokyo Paralympic 2020 एकल एसएल3 वर्ग ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में हमवतन भारतीय मनोज सरकार को 21-10 21-23 21-9 से हराया था। पलक को हालांकि महिला एकल एसयू5 ग्रुप ए मुकाबले में जापान की अयाको सुजुकी के खिलाफ 4-21 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
मिश्रित युगल में भगत और पलक की जोड़ी को ग्रुप बी के अपने पहले मैच में लुकास माजुर और फॉस्टीन Tokyo Paralympic 2020 नोएल की फ्रांस की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 9-21 21-15 19-21 से हार का सामना करना पड़ा था। यह जोड़ी एसएल3-एसयू5 वर्ग में चुनौती पेश कर रही है।