Advertisment

Tokyo Paralympic 2020: मनीष ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण, अडाना को रजत, पीएम ने दी बधाई...

author-image
Bansal News
Tokyo Paralympic 2020: मनीष ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण, अडाना को रजत, पीएम ने दी बधाई...

टोक्यो। निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों Tokyo Paralympic 2020 में भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला जबकि सिंहराज अडाना ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्नीस वर्ष के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218 . 2 स्कोर किया।

Advertisment

वहीं पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले अडाना ने 216.7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया। रूसी ओलंपिक समिति के Tokyo Paralympic 2020 सर्जेइ मालिशेव ने 196 . 8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में अडाना 536 अंक लेकर चौथे और नरवाल 533 अंक लेकर सातवें स्थान पर थे।

भारत के आकाश 27वें स्थान पर रहकर फाइनल में Tokyo Paralympic 2020 जगह नहीं बना सके। इस वर्ग में निशानेबाज एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं क्योंकि उनके एक हाथ या पैर में विकार होता है जो रीढ की में चोट या अंग कटने की वजह से होता है। कुछ निशानेबाज खड़े होकर तो कुछ बैठकर निशाना लगाते हैं।

पीएम ने दी बधाई

https://twitter.com/narendramodi/status/1434004554668859394

https://twitter.com/narendramodi/status/1434005144228622340

hindi news bansal news in hindi sports news tokyo paralympics Tokyo Paralympics 2020 टोक्यो पैरालंपिक टोक्यो पैरालंपिक 2020 Tokyo Paralympic 2020: सिंहराज अडाना खेल न्यूज Manish Narwal Sinhraj Adana मनीष नरवाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें