नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल बुधवार को टोक्यो पैरालम्पिक के लिये रवाना हो गया जिसमें भारत के ध्वजवाहक मरियाप्पन थंगावेलु भी शामिल है । आठ सदस्यीय दल को विदाई देने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय पैरालम्पिक समिति के अधिकारी मौजूद थे । मरियाप्पन के अलावा टेक चंद और विनोद कुमार भी इस दल में शामिल थे ।
Delhi: Indian contingent arrive at the airport ahead of their departure for Tokyo 2020 #Paralympics
"I will try my best to win a medal. There were few hurdles but it is part of life. I overcame them. Today, I'm going to play for the country," says Tek Chand, Javelin thrower pic.twitter.com/E8VrLxwLRu
— ANI (@ANI) August 17, 2021
पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने इस मौके पर कहा ,‘‘ पूरा देश , माननीय प्रधानमंत्री और खेलमंत्री आज हमारी हौसलाअफजाई कर रहे हैं। पैरालम्पिक जा रहा हर खिलाड़ी पहले ही से विजेता है। मैं उन्हें शुभकामना देती हूं ।’’
I'm delighted. I'm in a different role as I'm not playing this year but it is a different feeling to work alongside para-athletes. The team looks in great shape. I wish them all the best for the games: Deepa Malik, President Paralympic Committee of India#Paralympics pic.twitter.com/uTuln1QP4g
— ANI (@ANI) August 17, 2021
व्हीलचेयर पर जा रहे खिलाड़ियों को पहली बार स्वयम इंडिया ने विशेष वाहन मुहैया कराये जिससे उनका आवागमन आसान हो गया । इसे रेवाड़ी से आये टेक चंद और नोएडा से आई मलिक ने इस्तेमाल किया। भारत का दूसरा दल बुधवार की शाम को रवाना होगा जिसमें पीसीआई अध्यक्ष समेत 14 लोग हैं। पैरालम्पिक 24 अगस्त से शुरू होंगे और भारत 25 अगस्त को अपने अभियान का आगाज करेगा।