Advertisment

Tokyo Paralympic 2020: भाविनाबेन ने पैरालम्पिक टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, पदक पक्का

भाविनाबेन पटेल ने शुक्रवार को यहां पैरालम्पिक Tokyo Paralympic 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनने के....

author-image
Bansal News
Tokyo Paralympic 2020: भाविनाबेन ने पैरालम्पिक टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, पदक पक्का

टोक्यो। भाविनाबेन पटेल ने शुक्रवार को यहां पैरालम्पिक Tokyo Paralympic 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनने के साथ ही टोक्यो खेलों के महिला एकल क्लास चार वर्ग में पदक पक्का कर लिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में विश्व की पांचवी रैंकिंग की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच पर प्रभावशाली जीत दर्ज की।

Advertisment

34 साल की भारतीय खिलाड़ी ने सर्बिया की खिलाड़ी को 18 मिनट तक चले मैच में 11-5 11-6 11-7 शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उनका सामना चीन की झांग मियाओ से होगा लेकिन अंतिम चार में पहुंचते ही उनका पदक पक्का हो गया। टोक्यो पैरालंपिक Tokyo Paralympic 2020 टेबल टेनिस में कांस्य पदक प्ले-ऑफ मुकाबला नहीं होगा और सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिलेगा।

भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘ यह निश्चित है कि हम उन्हें एक Tokyo Paralympic 2020 पदक जीतते हुए देखेंगे। कल सुबह के मैच (सेमीफाइनल) से यह तय होगा कि वह किस रंग का पदक जीतेगी।’’

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक Tokyo Paralympic 2020 समिति (आईपीसी) की संचालन समिति ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया था जिस में सभी पदक स्पर्धाओं में तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ को हटाने और हारने वाले दोनों सेमीफाइनलिस्ट को कांस्य पदक देने की मांग की गयी थी।

वह इससे पहले दिन में पैरालम्पिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा पर 12-10, 13-11, 11- 6 से जीत दर्ज की। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद कहा ,‘‘ मैं भारत के लोगों Tokyo Paralympic 2020 के समर्थन के कारण अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीत सकी। कृपया मेरा समर्थन करते रहें ताकि मैं अपना सेमीफाइनल मैच भी जीत सकूं।’’’’ इससे पहले भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल दोनों ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गयी थी।

india paralympic games Paralympics Tokyo Paralympics 2020 Tokyo Paralympic 2020: Tokyo Paralympic... Tokyo Paralympics-2021 Tokyo 2020 Paralympic Games Bhavina Patel bhavina patel in Semifinal Bhavina patel in semifinal. Indian para athlete Table Tennis Tokyo 2020 Paralympic Tokyo Paralympic 2021 wins her Class 4 Quarterfinal match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें