Tokyo Olympics 2021: अमेरिका में होगा तोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण

वाशिंगटन। (एपी) तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में सीधा प्रसारण किया जायेगा । तोक्यो चूंकि न्यूयॉर्क से 13 घंटे आगे है लिहाजा अमेरिकी दर्शक 23 जुलाई को होने वाला यह समारोह सुबह सात बजे एनबीसी पर और चार बजे लॉस एंजिलिस में देखेंगे । एनबीसी ओलंपिक प्रोडक्शन के कार्यकारी प्रोड्यूसर और अध्यक्ष मोली सोलोमन ने कहा कि महामारी के बीच हो रहे ओलंपिक के महत्व को देखते हुए पहली बार उद्घाटन समारोह का सुबह सीधा प्रसारण करने का फैसला किया गया है ।
सोलोमन ने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी में लोगों का जीवन बदल गया है। इतने महीने लॉकडाउन में रहने के बाद ओलंपिक का महत्व बदल गया है । यह स्पष्ट है कि खेलों में यह अतुल्य ओलंपिक होंगे जब महामारी के बाद यूं विश्व एकजुट होगा ।’’
Share This