Advertisment

Tokyo Olympics 2021: टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, 24 नये मामले आए सामने

टोक्यो ओलंपिक Tokyo Olympics 2021 के आयोजकों ने गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने की घोषणा की जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

author-image
Bansal news
Tokyo Olympics 2021: टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, 24 नये मामले आए सामने

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक Tokyo Olympics 2021 के आयोजकों ने गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने की घोषणा की जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या बढकर 193 हो गई।

Advertisment

24 मामलों में से छह खेलों से जुड़े कर्मचारियों के और 15 ठेकेदारों के हैं जबकि तीन खिलाड़ी हैं। इससे पहले जापान में कल कोरोना संक्रमण के 9583 और तोक्यो में 3177 मामले पाये गए थे जो जनवरी के बाद सर्वाधिक हैं।

बुधवार को ओलंपिक से जुड़े 16 मामले सामने आये थे लेकिन उनमें कोई खिलाड़ी या खेलगांव में रहने वाला नहीं था। खेलगांव में अब तक 23 मामले आ चुके हैं। आयोजकों ने कहा था कि सोमवार तक जापान में 38484 व्यक्ति विदेश से आये हैं।

covid 19 COVID-19 Cases Bansal News Breaking News corona news news in hindi sports news tokyo olympics olympics Sports News In Hindi olympic games tokyo 2021 Tokyo Olympics 2021 olympics 2021 Tokyo Olympic Games bansal sports news Covid-19 in Sports
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें