नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक वीरों से मुलाकात की थी जिसका वीडियो उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें कार्यक्रम से जुड़ी झलकियां शामिल हैं।
From having ice-creams and Churma to discussing good health and fitness, from inspiring anecdotes to lighter moments…watch what happened when I had the opportunity to host India’s #Tokyo2020 contingent at 7, LKM. The programme begins at 9 AM. pic.twitter.com/u5trUef4kS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2021
अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा कि, खिलाड़ियों ने हमारा दिल ही नहीं जीता बल्कि आने वाली पीढियों को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम भी किया है।