Advertisment

Tokyo Olympic Team: पीएम ने ओलंपिक दल के खिलाड़ियों से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला...

author-image
Bansal News
Tokyo Olympic Team: पीएम ने ओलंपिक दल के खिलाड़ियों से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की।

Advertisment

भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में पीला तमगा जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है। मोदी ने चोपड़ा और पी वी सिंधू से नाश्ते के दौरान बातचीत भी की।

सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी हैं। वह अपने साथ रियो ओलंपिक 2016 में जीता रजत पदक भी लाई थी। भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का पदक दिलाने वाली पुरूष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की।

Advertisment

टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की। प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की। ओलंपिक से दो पदक लेकर लौटे कुश्ती दल से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की।

टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता। अनुशासनात्मक कारणों से निलंबित पहलवान विनेश फोगाट , सीमा बिस्ला , अंशु मलिक और कोच जगमंदर सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।

भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने पहले ही दिन रजत पदक जीतकर भारत के अभियान की शुरूआत की थी। मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Advertisment
PM Modi पीएम मोदी sports narendra modi Prime Minister Narendra Modi नरेंद्र मोदी sports news tokyo olympics olympics ओलंपिक टोक्यो ओलंपिक tokyo olympics 2020 Neeraj chopra नीरज चोपड़ा Indian Olympic Team Indian contingent Breakfast Modi Indian olympic contingent latest sports news Modi met the players olympic khiladiyon se Mile PM modi PM Modi with Neeraj Chopra PM Modi with PV Sindhu PV Sindhu icecream खिलाड़ियों से मिले मोदी भारतीय ओलंपिक दल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें