Advertisment

आज का मुद्दा: प्लान फाइनल ! क्या नाथ और दिग्गी की जोड़ी 2023 में कांग्रेस की नैया पार लगा पाएगी ?

रायपुर। आज का मुद्दा:  विधानसभा चुनाव के लिए शायद कांग्रेस ने फाइनल प्लान तैयार कर लिया है। कांग्रेस अपनी स्ट्रेटजी के तहत कमलनाथ को सीएम फेस रखेगी, तो दिग्विजय सिंह को चुनाव की रणनीति बनाने का जिम्मा देगी। कुल मिलाकर कांग्रेस, बीजेपी के डबल इंजन के फॉर्मूले से टक्कर लेने के लिए कमलनाथ और दिग्विजय को चुनावी मैदान में उतराने जा रही है।

author-image
Bansal News
आज का मुद्दा: प्लान फाइनल ! क्या नाथ और दिग्गी की जोड़ी 2023 में कांग्रेस की नैया पार लगा पाएगी ?

भोपाल। आज का मुद्दा:  विधानसभा चुनाव के लिए शायद कांग्रेस ने फाइनल प्लान तैयार कर लिया है। कांग्रेस अपनी स्ट्रेटजी के तहत कमलनाथ को सीएम फेस रखेगी, तो दिग्विजय सिंह को चुनाव की रणनीति बनाने का जिम्मा देगी। कुल मिलाकर कांग्रेस, बीजेपी के डबल इंजन के फॉर्मूले से टक्कर लेने के लिए कमलनाथ और दिग्विजय को चुनावी मैदान में उतराने जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG New IAS News: छत्तीसगढ़ कैडर के 6 आईएएस अधिकारियों को मिला कंफर्मेशन

जोड़ी मिशन पर है

एक बार फिर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी मिशन पर है। ये मिशन है 2023 एमपी की सियासत के चाणक्य माने जाने वाले दिग्विजय, कांग्रेस के लिए रणनीति तय करेंगे, तो कमलनाथ कांग्रेस का चेहरा होंगे। यानी बीजेपी के डबल इंजन के फॉर्मूले को टक्कर देने अब नाथ और दिग्गी मैदान में दिखेंगे। इतना ही नहीं दिग्विजय को कई अहम जिम्मेदारी देने का प्लान भी तैयार किया जा चुका है। 66 सीटों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उन्हें दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Patna News: अवैध रेत खनन माफिया ने महिला अधिकारी को घसीटा-पीटा, वीडियो वायरल

Advertisment

कांग्रेस तो अपने दोनों नेताओं को लेकर कॉन्फिडेंस दिखा रही है, लेकिन तैयारी के मामले में बीजेपी भी कम नहीं है। अपने सूरमाओं को लेकर चुनावी मैदान में उतारने को वो भी तैयार है। हालांकि, कमलनाथ के चेहरे और दिग्विजय की रणनीति पर बीजेपी कुछ यूं तंज कस रही है।

ये फॉर्मूला जांचा-परखा हुआ है

विधानसभा चुनाव में बीजेपी मोदी और शिवराज के चेहरों को लेकर जनता के बीच जाएगी। बीजेपी शुरू से ही डबल इंजन के फॉर्मूले पर भरोसा भी जता रही है। क्योंकि ये फॉर्मूला जांचा-परखा हुआ है। शायद इसी की काट निकलने कांग्रेस ने कमलनाथ के साथ दिग्विजय को रणनीति तैयार करने का जिम्मा सौंपा है, क्योंकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए दिग्विजय से बेहतर रणनीतिकार शायद ही कोई और दूसरा मिले। खैर अब कमलनाथ और दिग्विजय की जोड़ी मोदी और शिवराज की जोड़ी को विधानसभा चुनाव में कहां तक टक्कर दे पाएगी। इसपर सबकी नजरें होंगी।

यह भी पढ़ें- Ambikapur Ayra Video: बच्चों के कार्टून देखने की उम्र में महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत पाठ कर रही आयरा

Advertisment
Bansal News Politics MP news madhya pradesh news Today's issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें