भोपाल। आज का मुद्दा: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस के अंदर कहां कमी है, इसको बताया। उन्होंने सीहोर में कार्यकर्ता को बताया कि किस वजह से लोगों का वोट कांग्रेस को नहीं मिल पा रहा। उन्होंने इसके पीछे बूथ मैनेजमेंट को कमजोर बताया। अब उनके इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। ये रिपोर्ट देखिए…
यह भी पढ़ें- कतर में हिरासत में लिए गए भारतीयों के मामले में इस दिन होगी अगली सुनवाई
कभी कभार ही ऐसे बयान सुनने को मिलेंगे
एमपी की राजनीति में कभी कभार ही ऐसे बयान सुनने को मिलेंगे, जिसमें किसी दल का वरिष्ठ नेता खुलकर ये स्वीकार करें कि संगठन में कहां कमी है। लेकिन दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस में बूथ मैनेजमेंट की कमजोरियों को स्वीकार करने में ऐतराज नहीं किया। सीहोर में कार्यकर्ता सम्मेलन में दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं को आइना दिखाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कमजोर संगठन की ओर भी इशारा किया। हालांकि, पीसीसी चीफ कमलनाथ का मानना है कि संगठन कमजोर नहीं है और लड़ाई बीजेपी के संगठन से है।
यह भी पढ़ें- MP News: देश के 12 जिलों में बुरहानपुर नंबर वन; कलेक्टर भव्या मित्तल को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
चुनाव से कुछ महीने पहले दिग्विजय का ये बयान अब किसी रणनीति का हिस्सा है या कुछ और ये बाद की बात है, लेकिन बीजेपी दिग्विजय सिंह के बयान को कांग्रेस की हकीकत बता रही है, जिसका फायदा अब उसे 2023 के विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही कर रहीं फोकस
राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले अपनी-अपनी कमजोरियों पर फोकस कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही कर रही हैं, लेकिन बीजेपी के अंदर ही अंदर इन कमजोरियों पर फोकस किया जाता है और उन्हें दुरुस्त भी कर लिया जाता। जबकि कांग्रेस में शुरू से ही खुलकर बोलने की परंपरा है, इसलिए अपनी कमजोरियों को लेकर भी कांग्रेस खुलकर बोल रही है। खैर कांग्रेस के लिए अपनी कमजोरियों को पहचानना। 2023 के चुनाव के लिहाज से उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- MP Kuno News: कुनो नेशनल पार्क से आई एक और सुखद खबर