Advertisment

आज का मुद्दा: बिरनपुर टू चुनावपुर ! बिरनपुर हिंसा को लेकर सियासत जारी

रायपुर। आज का मुद्दा: बिरनपुर की घटना के बाद बीजेपी ने मतदाता सूची की जांच के बहाने एक नया अभियान छेड़ने जा रही है। बिरनपुर हिंसा को लेकर बीजेपी बाहरी लोगों की लिस्ट बनाएगी और पुरानी और नई मतदाता सूची का मिलान किया जाएगा। दरअसल बीजेपी सवाल उठा रही है कि आखिर हिंसा के समय इतने लोग कहां से आ जाते हैं, तो चर्चा आज इसी पर।

author-image
Bansal News
आज का मुद्दा: बिरनपुर टू चुनावपुर ! बिरनपुर हिंसा को लेकर सियासत जारी

रायपुर। आज का मुद्दा: बिरनपुर की घटना के बाद बीजेपी ने मतदाता सूची की जांच के बहाने एक नया अभियान छेड़ने जा रही है। बिरनपुर हिंसा को लेकर बीजेपी बाहरी लोगों की लिस्ट बनाएगी और पुरानी और नई मतदाता सूची का मिलान किया जाएगा। दरअसल बीजेपी सवाल उठा रही है कि आखिर हिंसा के समय इतने लोग कहां से आ जाते हैं, तो चर्चा आज इसी पर।

Advertisment

यह भी पढ़ें-आज का मुद्दा: मध्यप्रदेश में बिग फाइट ! शिवराज का दिग्गी और नाथ पर पलटवार

राजनीतिक बयानबाजी

बिरनपुर की घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिलाकर रख दिया। राजनीतिक बयानबाजी मिनी पाकिस्तान और तालिबान तक पहुंच गई। बिरनपुर की घटना में 3 लोगों की मौत हुई। हालांकि, इस घटना के बाद अब बीजेपी ने नया अभियान छेड़ दिया है। बीजेपी बाहरी लोगों की लिस्ट बनाएगी। पुरानी और नई मतदाता सूची का मिलान किया जाएगा। दरअसल, बीजेपी आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में विशेष समुदाय के लोगों को बसाया गया है। कई बार इसे लेकर उसने सरकार का ध्यान भी खींचा। लेकिन, अब कांग्रेस अभियान के बहाने सरकार को घेरा रही है।

यह भी पढ़ें- University Lokpal Eligibility: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कौन बन सकता है लोकपाल, जानिए योग्यता

Advertisment

जहां बीजेपी इस पूरे घटनाक्रम में सरकार को घेरती नजर आ रही है, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। सीएम ने कहा है कि बीजेपी ने पहले हिंसा कराई और अब सर्वे कराएगी। वोट के खातिर सर्वे करा रही है।

बाहरी को लेकर नई बहस शुरू

कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में बाहरी को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। हालांकि, बाहरी लोगों के आने से प्रदेश में हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। बीजेपी के इस आरोप में कितनी सत्यता है। ये कहा नहीं जा सकता, लेकिन बीजेपी अभियान के सहारे कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश जरूर कर रही है।

यह भी पढ़ें- Baisakhi 2023: बैसाखी क्या है? जानिए इस त्यौहार का इतिहास, रीति-रिवाज और परंपराएं

Advertisment

यह भी पढ़ें-  interesting fact : चीटी अनाज रखने से पहले तोड़ क्यों देती है, इतना काम क्यों करती हैं चीटियां ?

Bansal News Politics violence Todays topic Biranpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें