Aaj Ka Mudda: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएम भूपेश की तुलना अजित जोगी से की और भूपेश सरकार पर कथित घोटालों के आरोप लगाए।
बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे समय सीएम भूपेश निशाने पर रहे, क्या बीजेपी कांग्रेस के मेन फेस यानी सीएम भूपेश बघेल को टारगेट कर 23 की राह तलाश रही है, आईये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
रविशंकर प्रसाद ने बघेल को किया टारगेट
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का जिक्र करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मौजूदा भूपेश सरकार को आढ़े हाथों ले रहे हैं और कह रहे हैं कि साल 2003 में जिस तरह छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की थी।
उसी तरह 2023 में बीजेपी परिवर्तन लाने वाली है। प्रदेश की तीन विधानसभाओं में चुनावी दौरे पर आए रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएससी, कोयला और गोबर में कथित घोटाले के आरोप लगाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने पर घोटालेबाजों पर कार्रवाई की जाएगी।
‘झूठ बोलने आते हैं बीजेपी के केंद्रीय नेता‘
चुनावी साल में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ताबड़तोड़ हमले किए, तो सीएम भूपेश ने ट्वीट कर पलटवार किया। इधर कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने भी सधे अंदाज में सभी आरोपों को बेबुनियाद और बीजेपी को मुद्दाविहीन बताया। उन्होंने कहा कि चुनावी साल में बीजेपी के नेता सिर्फ झूठ बोलने छत्तीसगढ़ आते हैं।
बयानबाजी से इतर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आरंग, अभनपुर और धरसींवा सीट का चुनावी दौरा करेंगे। तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका मिलने के बाद विरोध के स्वर तेज हुए हैं, जिसके लिए केंद्रीय नेता को जिम्मेदारी मिली है।
अब देखना होगा चुनावी साल में घोटालों और कार्यकर्ताओं का बवाल किसे फायदा और किसे नुकसान पहुंचाता है।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: 23 में बीजेपी का ‘दिग्गज’ दांव! क्या सिंधिया लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?
CG Elections 2023: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, BJP ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम
Raipur News: चुनाव आयोग ने की कलेक्टर, एसपी की नई पदस्थापना, जानें पूरी खबर
IND vs PAK: बाबर ने भारत पाक मुकाबले से पहले कप्तानी को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट, जानें पूरी खबर
aaj ka mudda, elections 2023, cg elections 2023, bjp, congress, ravishankar prasad, ajit jogi, bhupesh baghel,