Advertisment

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सियासी 'गदर', टिकट को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी वार

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में हो रहे सियासी गदर के बीच अब फिल्म गदर की भी एंट्री चुनावी महाभारत में हो गई है। इस महाभारत में जुबानी...

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सियासी 'गदर', टिकट को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी वार

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में हो रहे सियासी गदर के बीच अब फिल्म गदर की भी एंट्री चुनावी महाभारत में हो गई है। इस महाभारत में जुबानी जंग में नेता पाकिस्तान का हवाला देने से भी नहीं पीछे नहीं हट रहे।

Advertisment

बीजेपी ने लिस्ट आते ही कांग्रेस में गदर मचने की बात कहकर नए तरह की सियासी बयानबाजी को हवा दे दी है।

गदर के बहाने राजनीतिक हमला

चुनावी मौसम, टिकट को लेकर माथापच्ची, मैराथन बैठकें, इन दिनों कुछ ऐसी ही सियासी फिजा है छत्तीसगढ़ की। 2023 की महाभारत से पहले प्रदेश की राजनीति में फिल्म गदर की एंट्री हुई है।

गदर की बात होगी तो दूर तलक यानी पाकिस्तान तक जाएगी ही। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस के टिकट वितरण में हो रही देरी पर तंज कसा, उन्होंने कहा कांग्रेस की सूची आते ही गदर मचेगी।

Advertisment

इस बीच नारायण चंदेल, नेता, प्रतिपक्ष ने अपना बयान देते हुए कहा, “पहली सूची तो घोषित करें, अभी जो गदर फिल्म चल रही है ना, वही चलेगा उनके यहाँ, जैसे ही सूची आएगी।”

नेता प्रतिपक्ष के निशाने पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जहां गदर का मजा लेने की बात कही। वहीं कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा ये छत्तीसगढ़ है पाकिस्तान नहीं।

‘ये छत्तीसगढ़ है, कोई पाकिस्तान नहीं है’

इसी बीच टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम ने कहा, “गदर का आनंद लीजिए, पिक्चर का भी तो आनंद लिया आपने। गदर कहाँ होगी वो तो देखेंगे, वो तो मैदान में होगी।”

Advertisment

वहीं सुशील आनंद शुक्ला, संचार प्रमुख, कांग्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “बीजेपी की सीटें घोषित होने के बाद में वो क्या बोल रहे हैं, क्यों बोल रहे हैं, उनके सोचने समझने की शक्ति खत्म हो चुकी है। ये छत्तीसगढ़ है, कोई पाकिस्तान नहीं है जो यहाँ पर गदर मचा देंगे वो।”

गदर फिल्म में सियासत की एंट्री के बाद अब छत्तीसगढ़ की सियासत में गदर फिल्म का तड़का लगा है। बीजेपी कांग्रेस को गदर के नाम पर डरा तो रही, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर गदर मचा तो क्या कांग्रेस डैमेज कंट्रोल कर पाएगी।

ये भी पढ़ें: 

CG News: बिलाईगढ़ में आरक्षकों के अवैध वसूली से प्रताड़ित होकर महिलाओं ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 29 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

AIIMS Recruitment 2023: एम्स ने निकाली 137 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Aaj Ka Mudda: MP में बीजेपी का गुजरात गेम, अगली लिस्ट में और प्रयोग कर सकती है बीजेपी

MPSC Recruitment 2023: एमपीएससी ने 97 प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आमंत्रित किए आवेदन, जानें क्या है पात्रता

aaj ka mudda, bjp, congress, chhattisgarh elections 2023, elections 2023, narayan chandel, ts singhdev, anand shukla 

Congress TS Singhdev bjp Narayan Chandel elections 2023 AAJ KA MUDDA Chhattisgarh Elections 2023 anand shukla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें