Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ के दंगल में 11 सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है। बीजेपी की 4 और कांग्रेस की 7 सीटों पर पेंच फंसा है। इन सीटों पर क्या कुछ समीकरण और सियासत है, इस रिपोर्ट में देखिए।
छत्तीसगढ़ चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। 86 सीटों पर बीजेपी और 83 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। लेकिन अब भी बीजेपी-कांग्रेस की मिलाकर 11 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है।
कहीं झंझट तो कुछ पर पेंच
बात कांग्रेस की करें, तो रायपुर उत्तर, धमतरी, महासमुंद, सिहावा, सरायपाली, बैकुंठपुर और कसडोल शामिल है। धमतरी को छोड़कर सभी सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं। विधायकों के डेंजर जोन में होने और दावेदारों के ताल ठोकने के चलते, पार्टी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
इधर बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल के सामने सांसद विजय बघेल को पाटन से उतारा हैं, लेकिन डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट अंबिकापुर को लेकर बीजेपी अब भी पशोपेश में है।
अंबिकापुर के अलावा बेलतरा के बीजेपी विधायक रजनीश सिंह के टिकट पर तलवार लटकी है, वहीं कसडोल और बेमेतरा सीट भी बीजेपी की ओर से होल्ड है।
अब तक नहीं तय हुए फेस
काँग्रेस अब तक किसी एक नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है, तो बीजेपी ने बैठकों में नाम लगभग तय कर लिए हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल जल्द से जल्द नामों के एलान की बात कह रहे हैं।
इसी बीच सुनील सोनी, सांसद ने अपना बयान देते हुए कहा, “एक-दो दिन में लिस्ट आ जाएगी, कोई पेंच नहीं फसा है। बीजेपी को तो एक महीने से अधिक हो गया है। हमने सभी के नाम फाइनल करके घोषित भी कर दिए हैं और हमारे सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार प्रसार पर लग गए हैं।”
कब खत्म होगा सीट पर सस्पेंस?
साथ ही सुशील आनंद शुक्ला,संचार प्रमुख कांग्रेस ने काँग्रेस की अगली सूची के बारे में बात करते हुए कहा, “आशीष जी ने अपना काम पूरा कर दिया है। बहुत शीघ्र काँग्रेस की बची हुई सूची का ऐलान हो जाएगा।”
चुनाव को लेकर अब कम ही समय बचा है। इस बीच दोनों पार्टियों का नामों का एलान करना और उसके बाद बगावत का दौर आना अभी बाकी है। देखना होगा कि कौन इस सस्पेंस से पहले पर्दा उठाकर अपने लिए 23 की राह आसान करता है।
ये भी पढ़ें:
Maharashtra News: नवी मुंबई में बार पर छापा, 43 लोगों के खिलाफ FIR
Pune Aircraft Crash: पुणे में ट्रेनिंग सेशन के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट घायल
Navratri 2023: 70 लाख से सजा मां दुर्गा का पंडाल, आयोजकों का दावा-12 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन
aaj ka mudda, bjp, congress, anand shukla, sunil soni, cg elections 2023, elections 2023