/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-29.webp)
Todays Latest News 20 September 2025: पढ़ें 20 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
कांग्रेस सांसद बोले- तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tejaswi-yadav-300x169.webp)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर मैदान में उतर चुका है। खुद प्रधानमंत्री मोदी भी बिहार की जनसभा में इसका ऐलान कर चुके हैं। उधर, महागठबंधन में अभी तक CM फेस की घोषणा नहीं की है। हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में खुद को CM फेस के लिए सही विकल्प बताया है। अब कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी इस पर मुहर लगा दी है।
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ही सीएम फेस का चेहरा होंगे। क्योंकि इसके अलावा महागठबंधन के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं। वे ही मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार होंगे। तेजस्वी यादव अभी नेता प्रतिपक्ष भी हैं। पिछली बार 2020 में भी तेजस्वी यादव ही महागठबंधन की तरफ से सीएम का फेस थे।
4:00 PM
यूरोप के बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/20/untitled-design-2025-09-20t161834330_1758365245.png)
यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर हाल ही में एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है, जिससे चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम पूरी तरह से ठप हो गए हैं। इस हमले के कारण एयर ट्रैफिक पर काफी असर पड़ा है और कई उड़ानें या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर देरी से चल रही हैं।
प्रभावित हवाई अड्डे- ब्रसेल्स एयरपोर्ट: यहां शुक्रवार रात को साइबर अटैक हुआ, जिससे चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम प्रभावित हुए।
- बर्लिन का ब्रांडेनबर्ग एयरपोर्ट: यहां भी यात्री हैंडलिंग सिस्टम पर असर पड़ा है।
- लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट: यह भी साइबर अटैक की जद में आया है।
- फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट: यहां कोई बड़ी दिक्कत नहीं हुई है।
- जूरिख एयरपोर्ट: इसे भी इस हमले से नुकसान नहीं हुआ है।
- प्रभाव और प्रतिक्रिया- उड़ानें प्रभावित: कई फ्लाइट्स रद्द या देरी से चल रही हैं।
- मैनुअल चेक-इन: सिस्टम फेल होने के बाद स्टाफ को मैनुअल चेक-इन की ओर जाना पड़ा।
- ईजीजेट की प्रतिक्रिया: यूरोप की सबसे बड़ी एयरलाइंस ईजीजेट ने 10 उड़ानें रद्द कीं और 17 से ज्यादा फ्लाइट्स एक घंटे से ज्यादा की देरी से चलीं।
- सिस्टम प्रोवाइडर: कॉलीन्स एयरोस्पेस वह कंपनी है जिसके सिस्टम पर यह तकनीकी दिक्कत आई है।
2:37PM
इंदौर ट्रक हादसे में घायल युवती को मुंबई किया जाएगा एयरलिफ्ट
15 सितंबर को इंदौर में हुए हृदय विदारक ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय बेटी संस्कृति वर्मा को इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में भंडारी अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा था। स्पेशलाइज्ड सर्जरी के लिए उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई भेजा जा रहा है। बाबा महाकाल से बेटी के शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1969317604742291613
12:00 PM
वडोदरा और गोधरा में बवाल
गुजरात के वडोदरा और गोधरा इलाके शनिवार देर रात हालात तनावपूर्ण हो गया। वडोदरा के जुनी घड़ी इलाके में दो गुटों के बीच पथराव हुआ जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, इस घटना के पीछे सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट और वीडियो को लेकर बढ़ी नफरत का हाथ बताया जा रहा है। हीं, गोधरा के बी डिवीजन पुलिस स्टेशन पर एक ही समुदाय के लोगों ने हंगामा किया।

10:00 AM
H 1-बी के लिए अमेरिका लेगा 88 लाख
![]()
अमेरिका ने H-1B वीजा के लिए आवेदन शुल्क में भारी वृद्धि की है, जो अब लगभग 88 लाख रुपये (1 लाख डॉलर) हो गया है। यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लिया है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देना और विदेशी कर्मचारियों पर निर्भरता कम करना है।
H-1B वीजा के लिए आवेदन शुल्क 1 लाख डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) निर्धारित किया गया है। इस फैसले से भारतीय आईटी पेशेवर और कंपनियां सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी, क्योंकि भारतीय नागरिकों को सबसे ज्यादा H-1B वीजा जारी किए जाते हैं। अमेरिकी सरकार का लक्ष्य अमेरिकी श्रम बाजार की रक्षा करना और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है। आलोचकों का कहना है कि यह कदम अमेरिकी कंपनियों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर सकता है और तकनीकी क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को कमजोर कर सकता है।
H-1B वीजा क्या है?
H-1B वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों में उच्च कुशल विदेशी पेशेवरों को नियुक्त करने की अनुमति देता है। यह वीजा विशेष रूप से आईटी, इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में काम करने वाले पेशेवरों के लिए महत्वपूर्ण है।
9: 00AM
ASIA कप में श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/sri-lanka-beat-bangaldesh-asia-cup-pti.jpg)
एशिया कप 2025 में आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मैच सुपर-4 चरण का हिस्सा है। पिछले मुकाबले में ग्रुप चरण में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। श्रीलंका ने ग्रुप चरण में तीनों मैच जीते हैं और उनकी गेंदबाजी काफी संतुलित दिख रही है, जिसमें नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश ने हांगकांग को हराकर शुरुआत की, लेकिन श्रीलंका से हार गई। अब उन्हें वापसी करनी होगी। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका हैं, जबकि बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें