Advertisment

Today News Update: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग, ट्रंप बोले- त्रिपक्षीय वार्ता से रुकेगी जंग

Todays Latest News 18 August 2025: चीन के विदेश मंत्री वांग यी आज शाम 5:30 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत के खिलाफ ट्रंप की

author-image
anurag dubey
Today News Update: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग, ट्रंप बोले- त्रिपक्षीय वार्ता से रुकेगी जंग

Todays Latest News 18 August 2025: पढ़ें 18 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मीटिंग

meeting

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे। ट्रंप ने जेलेंस्की का स्वागत किया। दोनों के बीच वन टू वन मीटिंग चल रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ये आखिरी मुलाकात नहीं है। वहीं जेलेंस्की ने कहा कि वे जंग रोकने के लिए बातचीत करने को तैयार हैं।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने के लिए तैयार जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि वे सुरक्षा चाहते हैं। युद्ध रोकना बेहद जरूरी है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने के लिए तैयार हैं। वार्ता से युद्ध का स्थायी समाधान निकलेगा। शांति होने पर यूक्रेन में चुनाव कराने के लिए तैयार हूं। सबकुछ ठीक रहा तो त्रिपक्षीय वार्ता होगी।

ट्रंप बोले-मैं राष्ट्रपति होता तो जंग शुरू ही नहीं होती

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन का कार्यकाल भ्रष्ट था। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो जंग शुरू ही नहीं होती। इस जंग के लिए जो बाइडेन जिम्मेदार हैं। ट्रंप ने कहा कि वे पुतिन से फोन पर बात करेंगे।

Advertisment

03: 19 PM

इलेक्शन कमीशन द्वारा वोटरों को वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने दिल्ली में प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए आरोप लगाया और कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, आप तैयार रहिए यूपी में वोटरों को लेकर बड़ा घपला होने वाला है।

औरंगजेब से लेकर तुगलक तक... जानिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने क्या-क्या कहा | Aurangzeb to Tughlaq know what SP Leader Ram Gopal Yadav said

02: 19 PM

महाराष्ट्र में बारिश से तबाही रेड अलर्ट जारी

मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोग अपने घरों से कम निकले, अगर जरूरी काम नहीं है तो। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने मुंबई में हो रही भारी बारिश पर कहा, "राज्य में भारी बारिश हो रही है। कल दोपहर से ही बारिश शुरू हो गई थी। 5-6 जिले ऐसे हैं जहां बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट है। नांदेड़ में भारी बारिश हुई है, जलमग्न इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है। SDRF की टीमें भी बुलाई गई हैं, प्रशासन की ओर से काम जारी है। 4-5 लोग लापता हैं लेकिन उनकी तलाश जारी है।  हम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। लोगों के खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है। 

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025


12: 22 PM

विपक्षी दलों ने मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसका कारण वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी के आरोप हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि पार्टी जरूरत पड़ने पर महाभियोग प्रस्ताव समेत सभी लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है, हालांकि अभी तक इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1957309138549068254

संसद में विपक्ष का हंगामा

- सोमवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और "वोट चोर गद्दी छोड़" और "वी वॉन्ट जस्टिस" के नारे लगाए। लोकसभा स्पीकर की चेतावनी के बावजूद हंगामा जारी रहा, जिसके कारण सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा।

कांग्रेस, राजद, NCP(SP) समेत तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन किया था। (फोटो- 12 अगस्त)

12: 00 PM

पुतिन के बाद जेलेंस्की से मिलेंगे ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की व्हाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं, जिसका मुख्य एजेंडा रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा करना है। इस बैठक में कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे, जिनमें यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन, नाटो महासचिव मार्क रूटे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी शामिल हैं।

ट्रम्प और जेलेंस्की की पिछली मुलाकातें

ट्रम्प और जेलेंस्की की यह तीसरी मुलाकात होगी, और पिछली बार जब वे मिले थे, तो उनकी बातचीत में काफी तनाव देखा गया था।  ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा था कि वे अमेरिकी मदद के लिए पर्याप्त आभारी नहीं हैं, जिसने दोनों देशों के बीच खनिज समझौते पर प्रभाव डाला था।

Advertisment

बहस के दौरान जेलेंस्की ने कई बार अपनी बात रखने की कोशिश की थी, लेकिन ट्रम्प ने उन्हें चुप करा दिया।

11:00 AM

INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद में राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक शुरू

https://twitter.com/AHindinews/status/1957318582519382078

10:00 AM

दिल्ली में आज सुबह 10:15 बजे  I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक होगी। जिसमें  जॉइंट कैंडिडेट के नाम पर फैसला होगा। आपको बता दें मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में ये बैठक होगी। गौरतलब है कि BJP ने CP राधाकृष्णन को बनाया NDA उम्मीदवार बनाया है। जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ️खड़गे से समर्थन मांगा है। 
India Alliance Vice President Candidate 2025; Rahul Gandhi Kharge | Congress | उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आज I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक: खड़गे के ऑफिस में जॉइंट कैंडिडेट पर ...

9:00 AM

चीन के विदेश मंत्री वांग यी पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात 

चीन के विदेश मंत्री वांग यी आज शाम 5:30 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत के खिलाफ ट्रंप की बयानबाजी और लगाए गए टैरिफ के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत के दौरे पर आ रहे हैं। आपको बता दें वांग यी के इस भारत दौरे को एक तरह से अमेरिका के लिए सीधा संदेश माना जा रहा है। अमेरिका की तरफ से लगातार आ रहे भारत विरोधी बयानों के बीच मोदी सरकार भी अब सख्त संदेश देने के मूड में नजर आ रही है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी. (Photo: Reuters)

 पीएम मोदी से मिलेंगे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु

रविवार को अमेरिका से दिल्ली लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज पीएम मोदी से मिलेंगे। इसके बाद वे अपने गृह नगर लखनऊ शुभांशु जाएंगे। आपको बता दें इसके बाद वे दिल्ली में 22-23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे में भी शामिल होंगे।

खबर अपडेट की जा रही है....

pm narendra modi पीएम नरेंद्र मोदी Ajit Doval sco अजीत डोभाल S Jaishankar एस जयशंकर Chinese Foreign Minister Wang Yi Wang Yi will visit India चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आएंगे वांग यी एससीओ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें