/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ece1f74c-6d09-4289-8958-1722096be363.webp)
Todays Latest News 13 August 2025: पढ़ें 13 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
बिजनौर के चर्चित रचित हत्याकांड में 11 दोषियों को उम्रकैद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bijnour.webp)
बिजनौर में एडीजे फर्स्ट रामवतार यादव की अदालत ने रचित हत्याकांड में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सभी 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक दोषी पर 40 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
घटना 5 फरवरी 2021 की है। रचित दोपहर 2 बजे अपने घर से मोबाइल लेने निकला था। छतरी वाले कुएं के पास आरोपियों ने उसे घेर लिया। रचित जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गया। आरोपियों ने पीछा करते हुए दुकान में घुसकर रचित पर गोली चला दी। इस गोली से रचित की मौत हो गई। एडीजीसी जितेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि इस मामले में 15 गवाहों की गवाही दर्ज की गई। करीब 4 साल की कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। फैसला सुनते ही कोर्ट रूम के बाहर एक आरोपी की मां बेहोश होकर गिर पड़ी।
3:00 Pm
पश्चिम बंगाल में बंगाली शो को प्राथमिकता
पश्चिम बंगाल सरकार ने अधिसूचना जारी की है कि राज्य में स्थित प्रत्येक सिनेमा हॉल और प्रत्येक मल्टीप्लेक्स के सभी स्क्रीन (प्रत्येक स्क्रीन) में, बंगाली फिल्मों के 365 प्राइम टाइम शो/स्क्रीनिंग पूरे वर्ष अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वर्ष के सभी 365 दिनों के लिए प्रतिदिन कम से कम एक बंगाली शो होगा। स्पष्टीकरण में आगे बताया कि प्राइम टाइम शो का अर्थ दोपहर 3:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच आयोजित होने वाले शो होंगे।"
Government of West Bengal issues notification - "In every Cinema hall, and in all screens (each screen) of every multiplex situated in this State, 365 prime time shows/screenings of Bengali films shall mandatorily be held throughout the year, with at least one Bengali show per… pic.twitter.com/tjcQYcoUa2
— ANI (@ANI) August 13, 2025
2: 30 PM
पहलवान सुशील कुमार की जमानत रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की जमानत रद्द कर दी है और उन्हें एक हफ्ते के अंदर आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। यह फैसला सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आया है, जिसमें सुशील कुमार मुख्य आरोपी हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने पहले सुशील कुमार को जमानत दी थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने उस आदेश को रद्द कर दिया है।
मामले की मुख्य बातें
सागर धनखड़ की हत्या: 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में सागर धनखड़ और उनके दोस्तों पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें सागर की मौत हो गई थी।
सुशील कुमार पर आरोप: सुशील कुमार और उनके साथियों पर सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है, जिसमें पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द करते हुए कहा कि सुशील कुमार गवाहों पर दबाव डाल सकते हैं और जांच में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। सागर के पिता अशोक धनखड़ ने हाईकोर्ट के जमानत के आदेश को चुनौती दी थी
1:00PM
SIR पर सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष को दिया झटका
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि आधार कार्ड नागरिकता का पक्का सबूत नहीं है और चुनाव आयोग का रुख सही है। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि SIR प्रक्रिया कानून के मुताबिक है और निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक निकाय है, जिसे निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम करना चाहिए।
https://twitter.com/ANI/status/1955534091111239786
12:36 PM
यूपी विधानसभा में बांके बिहारी ट्रस्ट विधेयक ध्वनि मत से पास
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांकेबिहारी ट्रस्ट विधेयक ध्वनि मत से पारित हो गया, लेकिन यह अभी लागू नहीं होगा क्योंकि मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है। इससे पहले योगी सरकार की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया और एक समिति का गठन किया है। अब यह विधेयक आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लागू हो पाएगा। /bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1722243597.avif)
11: 32 AM
पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना ED के दफ्तर पहुंचे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे हैं। ईडी ने उन्हें एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (बेटिंग ऐप) से जुड़े मामले में तलब किया है। एजेंसी उनसे इस कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर सकती है और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज कर सकती है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1955453776556704133
https://twitter.com/ANI/status/1955505016183124085
11: 15 AM
विधानसभा में आज बनेगा रिकॉर्ड, 11 बजे से शुरू हुआ 24 घंटे का सदन
विधानसभा में चर्चा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जबकि विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले अपना संबोधन देंगे। इस दौरान सदस्य वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश की कल्पित तस्वीर, विकास के लक्ष्यों और आवश्यक कार्यों पर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे। चर्चा में सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को भाग लेने का अवसर मिलेगा, साथ ही मंत्रियों के लिए भी निर्धारित समय स्लॉट तय कर दिया गया है ताकि वे अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत कर सकें।
#WATCH | Lucknow, UP: UP Legislative Assembly Speaker Satish Mahana says, "...An action plan should be created today, considering future... In 2017, PM Modi presented a vision for India's future after 100 years of independence and initiated efforts to achieve it... Every state… pic.twitter.com/t1waReq5Tn
— ANI (@ANI) August 13, 2025
11: 00 AM
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का शिखर सम्मेलन सितंबर 2025 में न्यूयॉर्क में आयोजित होगा, जहां दुनिया के शीर्ष नेता एक बार फिर वैश्विक एजेंडा तय करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इस अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक न केवल भारत-अमेरिका संबंधों में नया मोड़ लाएगी, बल्कि व्यापार, टैरिफ और भू-राजनीतिक मुद्दों पर भी महत्वपूर्ण असर डालेगी।/bansal-news/media/post_attachments/pga/wp-content/uploads/sites/108/2024/03/Picture1.png)
10: 30 AM
यूपी के 12 लोगों की राजस्थान में मौत
यूपी के 12 लोगों की राजस्थान में सड़क हादसे में मौत हो गई। इनमें 7 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं। सभी खाटू श्याम के दर्शन करके पिकअप से एटा लौट रहे थे। दौसा में 22 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़े कंटेनर में जा घुसी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1955485331840467250
https://twitter.com/mediacellsp/status/1955461262411960605
गोरखपुर-बस्ती में सुबह से बारिश, 55 जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून जोर पकड़ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के 55 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। गोरखपुर और बस्ती में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है, जबकि लखनऊ में घने बादल छाए हुए हैं और किसी भी समय बारिश शुरू हो सकती है।
https://twitter.com/CentreLucknow/status/1955495976434843992
खबर अपडेट की जा रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें