/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/आज-का-मुद्दा-ले-ना-डूबे-बयानबाजी-क्या-कांग्रेस-नेताओं-की-बयानबाजी-चुनाव-में-भारी-पड़ेगी.jpg)
भोपाल। आज का मुद्दा: चुनाव आते ही फिर नेता एक दूसरे को घेरने कड़े बयान दे रहे हैं, लेकिन इस बीच नेताओं के बयानों का स्तर भी गिर रहा है और इसपर सियासत भी जमकर हो रही है। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयानों से कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ती दिख रही हैं। ये रिपोर्ट देखिए...
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2023: लगने जा रहा सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण
नेताओं को इससे क्या लेना देना
कहावत है कि तोल-मोल के बोल, लेकिन चुनावी साल में नेताओं को इससे क्या लेना देना। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी बीजेपी को घेरने के चक्कर में गोंड रानी कमलापति पर कुछ ऐसा बयान दे बैठे कि अब उनका ये बयान कांग्रेस पर ही भारी पड़ता दिख रहा है। बीजेपी ने तो इसे ST वोटर्स के अपमान से भी जोड़ दिया और जोड़े भी क्यों ना। भला कांग्रेस नेता ही बीजेपी को बैठे बिठाए घेरने का मौका जो दे रहे हैं, अब गोविंद सिंह के बाद पीसीसी चीफ ने देवास के खातेगांव में एक जनसभा में मतदाताओं से पूछ लिया कि वो किस नशे में है।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: ये हैं सुपर दादी, इनके सामने युवा भी हैं फेल, जानिए क्यों…
अब कांग्रेस नेताओं की इस तरह की बयानबाजी उसे कितना नुकसान पहुंचाएगीये तो वक्त बताएगा, लेकिन बीजेपी जरूर इन बयानों के बहाने कांग्रेस को निशाने पर लिए हुए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक बार फिर शायराना अंदाज में कांग्रेस पर तंज कसा।
ताजा बयान कई सवाल खड़े कर रहा है
चुनावी मौसम है, तो बयानबाजी भी लाजमि है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के ताजा बयान कई सवाल खड़े कर रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी कांग्रेस की राह और मुश्किल बना सकती है। क्योंकि, बीजेपी कांग्रेस की हर एक चूक को अपने फायदे के लिए भुनाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें