Advertisment

आज का मुद्दा : राहुल गांधी के दावों में कितना दम ?

Aaj ka Mudda: राहुल गांधी ने 5 राज्यों  में जीत को लेकर ऐलान क्या किया तो छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ गया।कांग्रेस का छत्तीसगढ़........

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा : राहुल गांधी के दावों में कितना दम ?

Aaj ka Mudda: राहुल गांधी ने 5 राज्यों  में जीत को लेकर ऐलान क्या किया तो छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ गया।कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में जीत का दावा है तो बीजेपी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ जीत की बात कही है। किसके दावों में कितना दम है, इस खबर से समझते हैं।

Advertisment

राहुल का दावा, मप्र और छग से भाजपा का सफाया

2024 चुनाव को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां एक मंच पर नजर आ रही हैं। पटना में कांग्रेस के साथ पूरा विपक्ष एकजुट नजर आया। बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार हुई तो उससे पहले राहुल गांधी के एक बयान ने छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है।

यह भी पढ़े: Common Monsoon Diseases: बरसात के मौसम का हुआ आगाज, फैलेंगी ये बीमारियां, जानें बचाव के उपाय

राहुल गांधी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में कांग्रेस की जीत होगी। उन्होंने दावा किया कि 5 राज्यों में बीजेपी आपको दिखाई नहीं देगी तो सीएम भूपेश बघेल ने इस दावे को लेकर कहा कि 'राहुल जी पहले से स्थिति भाप लेते हैं उन्होंने जो कहा वह सच साबित होगा'।

Advertisment

भाजपा का पलटवार

कांग्रेस का दावा करने की देर थी और बीजेपी की ओर से तुरंत पलटवार सामने आया। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक की जीत से अति उत्साहित है लेकिन जनता जानती है कि कांग्रेस झूठे वादे करती है। उनके सारे दावे फेल होते नजर आएंगे।

जाहिर है कि चुनाव से पहले दावों और वादों का दौर तेज होने वाला है। बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर दबाव बनाती दिखेगी और इसी आत्मविश्वास के साथ जनता को मैसेज देने की कोशिश होगी कि चुनाव में जीत हमारी ही होगी।लेकिन जनता किसे वोट और किसे चोट देती है,ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें : CG News: प्रदेश में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, पढ़िए छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

Advertisment

Opposition Party Meet : विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म, खरगे ने कहा लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सभी एक संग

आज का मुद्दा: MP में क्यूआर कोड वाली हाईटैक सियासत

chattisgarh chattisgarh congress modi economy AAJ KA MUDDA chattisgarh bhajapa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें