Aaj Ka Mudda(आज का मुद्दा): कर्नाटक के नतीजों ने मध्यप्रदेश में होने वाली चुनावी जंग से पहले एक बड़ा संदेश दिया है। इस जीत से जहां कांग्रेस उत्साहित दिख रही है, तो वहीं बीजेपी इन नतीजों की समीक्षा जरूर करेगी। कर्नाटक के नतीजों का असर मध्यप्रदेश में कितना पड़ेगा यह बड़ा सवाल होगा।
यह भी पढ़ें: UP BEd News: यूपी बीएड जेईई आवेदन के बस दो दिन बाकी! जल्दी करें अप्लाई
कांग्रेस कार्यालय पर जश्न
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर जश्न मनाया गया। जीत की जश्न के साथ कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी जीत की उम्मीद नजर आ रही है। आपको बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है। पीसीसी चीफ कमलनाथ तो एमपी में कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गर्मी से बचने का जतन; अब तो बस यही सहारा- शरबत, लस्सी और गन्ने का रस लगे प्यारा!
गवर्नेंस और करप्शन जैसे मुद्दें काफी अहम
कर्नाटक चुनाव के नतीजे मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए काफी अहम है। कर्नाटक में वो मुद्दें, जिसपर कांग्रेस चुनाव जीती है। अब कमलनाथ भी उन मुद्दों में ध्यान देंगे जैसे गवर्नेंस और करप्शन जैसे मुद्दों ने जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसका नतीजा ये रहा कि, जनता ने भी पूर्ण बहुमत दिया।
बीजेपी को चिंतन की जरूरत
इन नतीजों पर बीजेपी भी चिंतन जरूर करेगी, क्योंकि एमपी में चुनाव बेहद नजदीक हैं। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि, बीजेपी की तरह ही कांग्रेस ने भी अपने संगठन पर काफी काम किया। जिसका असर कर्नाटक चुनाव में दिखा। बीजेपी हर चुनाव के नतीजों को बड़ी बारिकी से अध्ययन करती है और कर्नाटक के नतीजों को भी वो निश्चत तौर पर गंभीरता से लेगी।
ये भी पढ़ें:
SRH Vs LSG: हैदरबाद में लखनऊ टीम का जलवा, टॉप 4 में मारी एंट्री
Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम
Parineeti Raghav Engagement: आज एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे परी-राघव ! बड़ी हस्तियां होगी शामिल