Advertisment

आजा का मुद्दा: मुफ्त रेवड़ी पर 'वार', रेवड़ी का 'पहाड़'...कैलाश की राह

author-image
Abdul Rakib
आजा का मुद्दा: मुफ्त रेवड़ी पर 'वार', रेवड़ी का 'पहाड़'...कैलाश की राह

कांग्रेस के आंदोलन की ये तस्वीरें महज़ विरोध प्रदर्शन नहीं हैं.. इसके पीछे छिपे हैं कई सियासी रहस्य...कई मायने और कई मकसद...विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभा रही है...नतीजों के 15 दिन बाद से ही पार्टी एग्रेसिव मोड पर है.. 20 जून को पहली बार कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस ने ढाई महीने में 15 से ज्यादा प्रदर्शन किए..23 अगस्त के बाद से तो लगभग हर दूसरे दिन पार्टी के अलग-अलग विंग ने हल्ला बोला..

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें