Advertisment

आज का मुद्दा: विंध्य से विजय संदेश! 2023 चुनाव से पहले विंध्य में मोदी का दौरा कितना अहम?

लगातार एमपी का दौरा कर रहे पीएम मोदी ने न सिर्फ विंध्य को सौगातें दीं, बल्कि उन्होंने छिंदवाड़ा के जरिए पीसीसी चीफ कमलनाथ को भी घेरा

author-image
Bansal News
आज का मुद्दा: विंध्य से विजय संदेश! 2023 चुनाव से पहले विंध्य में मोदी का दौरा कितना अहम?

भोपाल। आज का मुद्दा: प्रधानमंत्री मोदी ने विंध्य से विजय संदेश दिया। लगातार एमपी का दौरा कर रहे पीएम मोदी ने न सिर्फ विंध्य को सौगातें दीं, बल्कि उन्होंने छिंदवाड़ा के जरिए पीसीसी चीफ कमलनाथ को भी घेरा। यानी कहा जा सकता है कि बीजेपी की नजर अमेठी और गुना के बाद अब छिंदवाड़ा पर भी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Tea in India: चाय का हिंदी नाम क्या है? जानिए कहानी और गर्मी में ठंडक दिलाने वाली चुस्की कौन-सी है?

जब मोदी ने विंध्य की धरती पर कदम रखा

शायद यही मोदी की ताकत है। आम आदमी की मोदी के प्रति यही दिवानगी है जो एक मिनट में तमाम सियासी पंडितों के बड़े-बड़े विश्लेषणों को आइना दिखा देती है और रीवा में भी यही हुआ। जब मोदी ने विंध्य की धरती पर कदम रखा। मोदी रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के खास मौके पर पहुंचे थे, जहां से उन्होंने कई सौगातें दी। इस दौरान उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के बहाने कांग्रेस को जमकर घेरा तो क्या अमेठी और गुना के बाद अब बीजेपी छिंदवाड़ा को फतह करने की रणनीति बना रही है।

पीएम मोदी के लिए मध्यप्रदेश कितना अहम

पीएम मोदी के लिए मध्यप्रदेश कितना अहम है। ये किसी से छिपा नहीं है। इस महीने की शुरूआत में भी मोदी भोपाल आए थे, जहां उन्होंने वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। पहले गृहमंत्री अमित शाह का विंध्य आना और अब मोदी का दौरा, इस बात के संकेत हैं कि बीजेपी ने विंध्य से ही 2023 के विधानसभा चुनाव का आगाज करने की ठानी है। जाहिर है विंध्य बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए अहम है। शायद यही वजह है कि विंध्य में मोदी के दौरे से कांग्रेस की भी बेचैनी बढ़ी हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Kuno Cheetah Big News: मध्य प्रदेश वन विभाग ने केंद्र को लिखा पत्र, कूनो में चीतों पर किया बड़ा खुलासा

प्रधानमंत्री के एक के बाद एक दौरे

इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में चुनाव होंगे और मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री के एक के बाद एक दौरे हो रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी मोदी और शिवराज सिंह के चेहरे को लेकर जनता के बीच जाएगी। यानी डबल इंजन की सरकार के फॉर्मूले को ही बीजेपी मध्यप्रदेश के चुनाव में आगे बढ़ाएगी और प्रधानमंत्री मोदी के मध्यप्रदेश के अगले दौरे के लिए भी बीजेपी पटकथा तैयार कर रही होगी। एक तय अंतराल के बाद मोदी के लगातार दौरे एमपी में चुनाव तक महौल को ठंडा नहीं पड़ने देंगे ये तो तय है।

यह भी पढ़ें- Tarek Fatah: नहीं रहे मशहूर पाकिस्तानी लेखक तारिक फतह, बेटी ने दी जानकारी

Advertisment
hindi news Bansal News MP news mp politics Today's issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें