Aaj Ka Mudda: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हुआ ये जयघोष बता रहा है कि छिंदवाड़ा की जंग तेज हो चुकी है और इस बार जंग का केंद्र बना है पांढुर्ना, जिसे कुछ दिन पहले ही सीएम शिवराज ने जिला बनाने की घोषणा की है।
नाथ ने किया मूर्ति का अनावरण
अब इसी मराठी बहुल पांढुर्ना में कांग्रेस ने छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना की है और इस कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मोजूद रहे।
जाहिर है कांग्रेस उस डैमेज के कंट्रोल करने की कोशिश में है जो बीजेपी की तरफ से जिला बनाने घोषणा से कांग्रेस को हो सकता है। जाहिर बात कमलनाथ के गढ़ की है तो एक बार फिर आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली खुद सीएम शिवराज ने संभाली और कमलनाथ पर जम कर तंज किया।
छिंदवाड़ा मॉडल पर भी बीजेपी का हमला
इसी पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमल नाथ पर तंज कसते हुए कहा, “ये वो कमल नाथ जी हैं, जिन्होंने सौसर में छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगने नहीं दी थी। छत्रपती शिवाजी महाराज का अपमान करने का पाप कमल नाथ जी ने किया था और तब हमारी सरकार नहीं थी।
में खुद गया था, मैंने वहाँ आंदोलन किया था, यह कह कर की सौसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगेगी। अब जब वो देख रहे हैं, ये जो फ़सली और नकली होते हैं, मौसमी, तो भगवान राम की भी पूजा करते हैं।
और अब छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं। नकली चेहरा सामने आए, असली सूरत छुपी रहे, उसका उदाहरण है ये काँग्रेस के नेता कमाल नाथ की सरकार।
छिंदवाड़ा बन चुका साख का मुद्दा?
लेकिन छिंदवाड़ा की जंग सिर्फ मराठी वोटर्स को लेकर नहीं है। बीजेपी ट्रिपल अटैक से छिंदवाड़ा में सेंध लगाना चाहती है। पांढुर्ना को जिला बनाकर और हनुमान लोक की सौगात देकर बीजेपी पहले ही अपना पहला दांव खेल चुकी है।
वहीं दूसरा दांव उसने गोंडवाना गणतंत्री पार्टी के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी को बीजेपी में शामिल करके खेला है।
अमरवाड़ा सहित पूरे जिले के आदिवासी वोटर इससे प्रभावित होगा ये तय है, वहीं तीसरा अटैक छिंदवाड़ा मॉडल पर बोला गया है। एक डाक्यूमेंट्री जारी कर बीजेपी ने दावा किया है कि छिंदवाड़ा का विकास उसकी देन है ना कि कमलनाथ की।
इधर बीजेपी के इस त्रिपल अटैक ने कहीं न कहीं कांग्रेस को सतर्क किया है और पांढुर्ना में शिवाजी की प्रतिमा इसी का नतीजो हो सकता है
विकास को काँग्रेस बता रही अपनी देन
इसी बीच केके मिश्रा, अध्यक्ष, कांग्रेस मीडिया ने काँग्रेस की तरफ से बयान देते हुए कहा, “जिसे जो अर्थ निकालना हो, वो निकाले। शिवाजी महाराज किसी पार्टी की धरोहर नहीं है। वो शौर्य, स्वाभिमान, और वीरता की मिसाल हैं।
उनके प्रति काँग्रेस का सम्मान है। प्रतिमा की स्वीक्रति माननीय कमल नाथ जी जब मुख्य मंत्री थे, तब दी गई थी और जो लोग आज कमल नाथ जी पर इस प्रतिमा को लेकर आरोप लगा रहे हैं, उन्हीं के गुंडों ने रात के अंधेरे में उस प्रतिमा को नष्ट किया था।”
जाहिर है कि कमलनाथ, छिंदवाड़ा में अंगद की तरह अडिग रहे हैं और इस बार दोनों ही पार्टियों के लिए छिंदवाड़ा साख का मुद्दा बन चुका है। बीजेपी मैदान में पूरी ताकत झोंक रही है तो कमलनाथ भी अपने किले की दिवारों को मजबूत करने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: नक्सली लोगों में फैला रहे भ्रम, वीडियो भेजकर कही ये बातें
World Cup 2023: वर्ल्ड कप विजेता और उपविजेता को पुरस्कार में मिलेंगे इतने लाख डॉलर, जानें पूरी खबर
CG Elections 2023 के दिग्गज, जानिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से जुड़ी खास बातें
MP Election 2023 के दिग्गज, जानिए मंत्री गोपाल भार्गव से जुड़ी खास बातें
“अगर मुझे मौका मिला…” अश्विन ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट
aaj ka mudda, shivraj singh chouhan, kk mishra, kamal nath, bjp, congress