Aaj Ka Mudda: अमित शाह ने बयान देते हुए कहा, “यहाँ पर डेढ़ साल कमलनाथ की सरकार थी, डेढ़ साल में उन्होंने हमारे शिवराज जी द्वारा शुरू की हुई 51 गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद कर देने का काम ये करप्शननाथ कमलनाथ ने किया है।
अगर गलती से भी फिर से कमलनाथ की सरकार आ गई तो आप समझकर चलना, लाड़ली लक्ष्मी योजना बंद हो जाएगी।”
‘काँग्रेस आ गई तो ना लाडली रहेगी, ना बहना’
आधी आबादी यानी कांग्रेस की नारी और बीजेपी की बहना, अब फिर सियासत के सेंटर में हैं। चुनाव से ऐन पहले उन्हें याद दिलाया जा रहा है कि कांग्रेस आ गई, तो लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी।
जो सौगातें बीजेपी ने दीं वो उन्हें फिर नहीं मिलेगी। शिवपुरी के करैरा में शाह ने लाडली बहनों को आगाह किया, तो इधर मुखिया शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन्हें याद दिलाया।
शिवराज ने भी काँग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “ये काँग्रेस आ गई तो ना लाडली रहेगी, ना बहना रहेगी। इसलिए सब फिरसे मामा को लाएँ, बीजेपी को लाओ और यहां से हम इतने वोटों से जीतें कि पूरे हिंदुस्तान में रिकार्ड बन जाए कि शिवराज, शिवराज के भाई-बहन और बेटा-बेटी कितना प्यार करते हैं एक-दूसरे से।”
महिलाएं किस पर होंगी मेहरबान?
जाहिर है कि भैया शिवराज का जो कनेक्ट बहनों से है, बीजेपी उसे चुनावी नतीजों में भी बरकरार रखना चाहती है। जिसके लिए बीजेपी उन्हें बार-बार याद दिला रही है। लेकिन कांग्रेस भी जानती है कि नारी का आशीर्वाद उनके लिए भी उतना ही जरूरी है।
कमलनाथ ने भावुक पत्र जारी करते हुए बहनों को वचन दिया कि सरकार बनते ही पहला काम नारी सम्मान योजना के आदेश पर हस्ताक्षर होगा। लेटर के आखिर में भी नाथ ने खुद को दुख सुख का साथी बताया। इधर कांग्रेस भी कह रही है कि कमलनाथ वचनबद्धता के पर्याय हैं।
चुनाव से पहले आधी आबादी ने जो मन बनाया है वो चुनाव होने तक ऐसे ही मजबूत रहे, इसी कवायद में बीजेपी और कांग्रेस नजर आ रही है। अब देखना होगा कि प्रदेश की महिलाएं किसपर मेहरबान होती हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: जीतेश्वरी देवी पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज, मजदूर से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल
Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी व्रत पर बनाएं मीठे गुलगुले, ये रहा बनाने का सबसे आसान तरीका
Strange Stories of Temples: एक रात में बने हैं ये 4 मंदिर, जानें इनके पीछे का रहस्य
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले लागू हो जाएगा GRAP-3? जानें यहां
Chhattisgarh Election 2023: दुर्ग में पीएम बोले- देश की सबसे बड़ी जाति गरीबी है और मोदी उनका सेवक
aaj ka mudda, congress, bjp, elections 2023, mp elections 2023, shivraj singh chouhan, kamalnath, amit shah