Advertisment

Aaj Ka Mudda : शाह का विकास 'मंत्र', खत्म करेगा नक्सल 'तंत्र'

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda : शाह का विकास 'मंत्र', खत्म करेगा नक्सल 'तंत्र'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बस्तर पहुंचे..यहां उन्होंने विकास का भरोसा दिलाया और नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील भी की..शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का संकल्प है..बस्तर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना..ये पहला मौका है जब कोई बड़ा नेता मुरिया दरबार में पहुंचा..यहां अमित शाह ने न सिर्फ बस्तर की आवाज सुनी, बल्कि वहां के लोगों की पीड़ा को भी महसूस किया..उन्होंने कहा कि अब इस धरती पर बंदूक नहीं, विकास की गूंज होगी..बस्तर में शाह की मौजूदगी ये संदेश दे गई कि सरकार अब जंगलों में भी जन-जन तक विकास पहुंचाने के मिशन पर है..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें