रायपुर। आज का मुद्दा: छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर हिंदुत्व का मुद्दा जोर पकड़ रहा हैक। कांग्रेस सरकार 9 स्थानों पर राम की मूर्तियां लगाएगी, लेकिन सरकार का ये फैसला बीजेपी को रास नहीं आ रहा। बीजेपी तो इसको लेकर सवाल भी पूछ रही है। हालांकि, सीएम भूपेश बघेल ने इसका जवाब भी दिया तो चर्चा आज इसी पर करेंगे कि क्या कांग्रेस बीजेपी की रणनीति से उसे ही मात देने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: छिंदवाड़ा में छिड़ेगी जंग! सियासत का ‘हॉट सेंटर’ बना छिंदवाड़ा!
भगवान राम के ननिहाल में बयानबाजी
भगवान राम के ‘ननिहाल’ छत्तीसगढ़ में रामराज को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है या यू कहें कि चुनावी तपिश में हिंदुत्व का मुद्दा गरमाने जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड का जवाब देना भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस सरकार अब छत्तीसगढ़ में 9 स्थानों पर राम की मूर्तियां लगाएगी। राज्य सरकार के इस फैसले पर छत्तीसगढ़ में सियासत जोर पकड़ रही है। बीजेपी ने इस पर सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें- CG Transfer News: 26 IAS अधिकारियों के बदले प्रभार, 7 जिलों के कलेक्टर भी बदले
बीजेपी के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल खुद सामने आए
बीजेपी ने सवाल पूछे तो सीएम भूपेश बघेल खुद सामने आए और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर पलटवार किया है सीएम भूपेश ने कहा कि मंदिर बीजेपी नहीं बना रही है वो तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 15 साल मौका मिला, लेकिन राम वन गमन पथ नहीं बनाया।
राजनीतिक विश्लेषकों ने क्या कहा?
बीजेपी और कांग्रेस के बयानों से तो यही लग रहा है कि हिंदुत्व के मुद्दे पर दोनों ही दल एक दूसरे को घेरने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का तो ये भी मानना है कि कांग्रेस कहीं ना कहीं बीजेपी से इस मुद्दे को छिनने की कोशिश कर रही है, ताकि बीजेपी की रणनीति से उसे ही मात दी जा सके खैर किसकी रणनीति कितनी कारगर साबित होगी ये तो चुनाव के नतीजे बताएंगे।
यह भी पढ़ें- MP Biggest Action: बुरहानपुर के नेपानगर में वन माफिया हेमा मेघवाल सहित 60 आरोपियों पर एक्शन