Advertisment

आज का मुद्दा : नाथ का मौका, BJP का चौका ! कांग्रेस के पास बीजेपी की रणनीति की क्या काट है?

भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में बीजेपी कमलनाथ को ही टारगेट पर लिए हुए हैं। अब बीजेपी ने कमलनाथ की उम्र बताकर उनको घेरा है। इतना ही नहीं कमलनाथ खुद भी अपने बयानों के जरिए कई बार बीजेपी को भी मौका दे देते हैं, जिसका फायदा बीजेपी लेने से नहीं चुकती। यानी बीजेपी हर हाल में कमलनाथ को ही निशाने पर ले रही है।

author-image
Bansal News
आज का मुद्दा : नाथ का मौका, BJP का चौका ! कांग्रेस के पास बीजेपी की रणनीति की क्या काट है?

भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में बीजेपी कमलनाथ को ही टारगेट पर लिए हुए हैं। अब बीजेपी ने कमलनाथ की उम्र बताकर उनको घेरा है। इतना ही नहीं कमलनाथ खुद भी अपने बयानों के जरिए कई बार बीजेपी को भी मौका दे देते हैं, जिसका फायदा बीजेपी लेने से नहीं चुकती। यानी बीजेपी हर हाल में कमलनाथ को ही निशाने पर ले रही है।

Advertisment

कमलनाथ को घेरने के लिए पैंतरा

कुछ यूं फिल्मी अंदाज में पीसीसी चीफ कमलनाथ पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा। कमलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी हर एक पैंतरा आजमा रही है। फिर चाहे सीधा हमला करना हो या फिर शेर और शायरी के जरिए उनपर चुटकी लेना हो। उनकी उम्र को लेकर भी बीजेपी ने उन्हें निशाने पर ले रखा है। इसके लिए बीजेपी उनके बयानों को आधार बना रही है। यानी बीजेपी के निशाने पर सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ हैं।

बीजेपी चुटकी तौर पर कर रही हमले

गौर करेंगे तो इस बार कमलनाथ पर बीजेपी चुटकी तौर पर हमले कर रही है। जाहिर है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ही कांग्रेस का चेहरा होंगे। कांग्रेस ने भी कमलनाथ के सहारे ही चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी भी की है। इसलिए बीजेपी ने सीधे कमलनाथ को ही टारगेट पर ले रखा है और कमलनाथ भी अक्सर बीजेपी को उन्हें घेरने का मौका दे देते हैं।

कमलनाथ को घेरने की रणनीति

बीजेपी कमलनाथ को घेरने की रणनीति पर ही आगे बढ़ रही है। उनकी उम्र को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की भी कोशिश है और 2023 के विधानसभा चुनाव तक बीजेपी कमलनाथ पर यूं ही हमलावर रहने वाली भी है। हालांकि कांग्रेस की क्या रणनीति है। कमलनाथ ने बीजेपी को जवाब देने के लिए क्या प्लानिंग की है। फिलहाल ये साफ नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले दिनों टारगेट वाली सियासत और जोर पकड़ेगी।

Advertisment

Bansal News बंसल न्यूज़ आज का मुद्दा Today's issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें