Advertisment

आज का मुद्दा: फेस जिताएंगे रेस ! क्या शिवराज VS कमलनाथ की जंग चुनाव को और रोचक बनाएगी ?

भोपाल। आज का मुद्दा...  एमपी का मुकाबला शिवराज बनाम कमलनाथ के बीच होगा। बीजेपी और कांग्रेस के नेता के बयान के बाद ये तस्वीर साफ भी हो गई है। बीजेपी की तरफ से सीएम शिवराज सिंह मैदान में दिखेंगे, तो कांग्रेस की ओर से कमलनाथ का चेहरा होगा। जाहिर है कि दोनों ही दल इन नेताओं की अहमियत को अच्छे से समझ रही हैं।

author-image
Bansal News
आज का मुद्दा: फेस जिताएंगे रेस ! क्या शिवराज VS कमलनाथ की जंग चुनाव को और रोचक बनाएगी ?

भोपाल। आज का मुद्दा...  एमपी का मुकाबला शिवराज बनाम कमलनाथ के बीच होगा। बीजेपी और कांग्रेस के नेता के बयान के बाद ये तस्वीर साफ भी हो गई है। बीजेपी की तरफ से सीएम शिवराज सिंह मैदान में दिखेंगे, तो कांग्रेस की ओर से कमलनाथ का चेहरा होगा। जाहिर है कि दोनों ही दल इन नेताओं की अहमियत को अच्छे से समझ रही हैं।

Advertisment

2023 का मुकाबला बेहद ही रोचक होगा

यूं तो ये पहले से ही तय था कि मुकाबला शिवराज और कमलनाथ के चेहरों के बीच ही होगा, लेकिन दिग्विजय और कैलाश विजयवर्गीय के मुंह से ये बात सुनने के बाद शायद अब कोई सवाल बचा ही नहीं है। बीजेपी की तरफ से जहां सीएम शिवराज सिंह कमान संभालेंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस की बागडोर कमलनाथ के हाथों में होगी यानी 2023 का मुकाबला बेहद ही रोचक होगा। जाहिर है कि बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बेहद अहम है। पार्टी ये मैसेज देने की कोशिश भी कर रही है और शिवराज सिंह की मामा भाई वाली छवि का मुकाबला कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा।

बीजेपी के लिए शिवराज, कांग्रेस के लिए कमलनाथ ही फेस

बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज की अहमियत किसी से छिपी नहीं है। वहीं बात अगर कांग्रेस की करें तो कमलनाथ ही कांग्रेस का सीएम फेस होंगे। उनके समर्थकों ने तो कई बार पोस्टर-बैनर के जरिए ये बताने की कोशिश भी की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह ने भी ये साफ किया कि कांग्रेस के पास सीएम पद के लिए एक ही चेहरा है और वो कमलनाथ हैं।

शिवराज सिंह और कमलनाथ आमने-सामने होंगे

विधनासभा चुनाव में शिवराज सिंह और कमलनाथ आमने-सामने होंगे और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। इसकी झलक भी दिखने लगी है। एक तरफ सीएम शिवराज कमलनाथ से सवाल पर सवाल कर उन्हें घेर रहे हैं, तो दूसरी ओर कमलनाथ अपने हर एक भाषण में शिवराज सिंह को निशाने पर ले रहे हैं। कुल मिलाकर 2023 की जंग शिवराज बनाम कमलनाथ होने जा रही है और इस बारे में ना तो दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता के मन में कोई संदेह रह गया है और ना ही आम जनता के मन में।

Advertisment

shivraj election kamal nath Today's issue Face will win the race
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें