Aaj Ka Mudda: “शहडोल और रीवा से बाहर जो हमारी 30 सीट है उन सभी जगहों पर मेरा ये प्रयास होगा की बीजेपी का एक-एक बूंद, जितना काट सकूँ, उतना काटने को और बीजेपी को निपटाने का काम करूंगा,” नारायण त्रिपाठी, पूर्व नेता, बीजेपी का बयान।
और कितने नारायण?
23 के चुनाव में बीजेपी में नारायण ही नारायण नज़र आ रहे हैं। चुनाव के एलान से पहले ही ये नारायण अपने लिए ठिकाना ढूंढने लगे थे। सत्ता का हिस्सा बनने की लालसा नेताओं को नारायण बना देती है। बीजेपी के दो दर्जन से ज्यादा बड़े और स्थापित नेता अभी तक पाला बदल चुके हैं।
टिकट बंटने के बाद विरोध और बगावत में तेजी आई है। कांग्रेस के घर में भी कई नारायण सही वक्त के इंतजार में हैं। कुछ उम्मीदवार एलान से पहले ही प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। इसको लेकर सियासत के बाज़ार में बयानों के सिक्के भी जमकर खनक रहे हैं।
काँग्रेस के नेता का बयान
कांग्रेस के नेता ने अपना बयान देते हुए कहा, “एक-दो जगह से लोगों के यह आग्रह आते हैं कि हम काँग्रेस जॉइन करना चाहते हैं, लेकिन माननीय कमलनाथ जी से और जो हमारे जिले के पदाधिकारी रहते हैं, उनसे हम पहले सहमति लेते हैं।
अगर वो लोग तैयार रहते हैं, तो हम उनको फिर काँग्रेस में प्रवेश दिलाते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो अभी लाइन में हैं, जिनको हम आने वाले समय में काँग्रेस जॉइन कराएंगे।”
कार्यकर्ता का आना-जाना चालू: बीजेपी नेता
इसी बीच बीजेपी के नेता ने भी अपनी तरफ से बयान सामने रखा है, “2020 में भी आपने देखा होगा किस तरह से काँग्रेस का एक बड़ा खेमा हमारे विचारों से, हमारे कार्यों से प्रेरित होकर जुड़ा।
ऐसा सिर्फ एमपी में नहीं पूरे देश में चल रहा है। तो काँग्रेस के नेत्रत्व की अक्षमता और बीजेपी में मोदी जी और शिवराज जी के विकास कार्यों से प्रभावित होके और संगठन क्षमता को देखते हुए, निरंतर नेता और कार्यकर्ता का आना-जाना चालू है।
तेज हुआ दलबदल का दंगल
मध्यप्रदेश की राजनीति में भी मौसम वैज्ञानिक चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते हैं। कांग्रेस से बीजेपी और बीजेपी से कांग्रेस के इतर भी वो संभावनाएं तलाश लेते हैं।
चुनाव की चक्की में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी तो पहले ही पीस रही थी, अब आम आदमी पार्टी भी विकल्प के रूप में नारायण नगरी बसाने का ऑप्शन बनकर सामने है। तभी तो नारायण खुलकर ताल ठोंक रहे हैं और बगावत का झंडा बुलंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों के नामों पर लगाई मुहर? कल जारी होगी लिस्ट
Chanakya Niti: मनुष्य की ये 3 आदतें कभी आगे नहीं बढ़ने देती हैं, जानें चाणक्य ने क्या बताया है
Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आए ये हॉलीवुड स्टार्स, साइन किया ओपन लेटर
Arctic Open 2023: सिंधू शानदार जीत के साथ आर्कटिक ओपन के सेमीफाइनल में, जानें पूरी खबर
aaj ka mudda, bjp, congress, mp elections 2023, elections 2023, narayan tripathi