Advertisment

आज का मुद्दा: दंतेवाड़ा... सीधी चुनौती ! नक्सलियों की सरकार को चुनौती !

ंतेवाड़ा में हुए हमले की नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन कमेटी ने जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने प्रेस नोट भी जारी किया।

author-image
Bansal News
आज का मुद्दा: दंतेवाड़ा... सीधी चुनौती ! नक्सलियों की सरकार को चुनौती !

रायपुर। आज का मुद्दा दंतेवाड़ा में हुए हमले की नक्सली संगठन के दरभा डिवीजन कमेटी ने जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने प्रेस नोट भी जारी किया। नक्सलियों ने इस घटना को सरकार की कार्रवाई का जवाब बताया। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या नक्सली अब सरकार को सीधे चुनौती दे रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: किसका मान, किसकी हानि ? मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह का वार

दरभा डिविज़न के साइनाथ ने प्रेस नोट जारी किया

अरनपुर हमले की जिम्मेदारी पीएलजीए ने ली है। दरभा डिविज़न के साइनाथ ने प्रेस नोट जारी किया। हमले को नक्सलियों ने सरकार की कार्रवाई का जवाब बताया। यानी सरकार को खुले तौर पर नक्सलियों ने चेतावनी दी है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने आदिवासियों को DRG में शामिल करने पर नाराजगी तो जताई। साथ ही बस्तर को पूंजीपति को सौंपने जैसे आरोपों भी लगाए। साथ ही हवाई निगरानी और हवाई हमलों का जिक्र भी इस पर्चे में किया गया है। हालांकि, इस घटना के बाद भूपेश सरकार सख्त नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें- Same Sex Marriage: इंदौर में महिलाएं सड़क पर उतरीं, इस कानूनी मान्यता के खिलाफ किया प्रदर्शन

Advertisment

एक तरफ नक्सलियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार को सीधी चुनौती दी है, तो वहीं मामले में अब सियासत भी गरमा रही है। बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस सरकार नक्सलवाद को खत्म करने की कोई नीति ही नहीं बना पाई है।

नक्सलियों पर भारी पड़ रही है कार्रवाई

नक्सलवाद पर सियासत पहली बार नहीं हो रही है। तत्कालीन बीजेपी सरकार के वक्त भी कांग्रेस, बीजेपी को घेरती रही, तो अब कांग्रेस सरकार है तो बीजेपी आरोप लगा रही है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि नक्सलियों ने जो पर्चा जारी किया, उससे ये तो साफ है कि सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई नक्सलियों पर भारी पड़ रही है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Village Story: नक्सल प्रभावित गांव ने बनाया अपना रास्ता, यह है एमपी के बालाघाट में कोरिकोना की कहानी

Advertisment
Dantewada दंतेवाड़ा government आज का मुद्दा Today's issue Naxalites challenge
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें