Advertisment

Aaj Ka Mudda: कैंडिडेट पर किचकिच! कांग्रेस में टिकट पर मंथन, हारे प्रत्याशी को टिकट नहीं?

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज कांग्रेस, कैंडिडेट सिलेक्शन में उलझती नजर आ रही है। बैठकों पर बैठकों के बावजूद कांग्रेस...

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: कैंडिडेट पर किचकिच! कांग्रेस में टिकट पर मंथन, हारे प्रत्याशी को टिकट नहीं?

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज कांग्रेस, कैंडिडेट सिलेक्शन में उलझती नजर आ रही है। बैठकों पर बैठकों के बावजूद कांग्रेस किसी नतीजे पर नहीं आ पा रही है, हालांकि प्रदेश प्रभारी ये कहते हुए जरूर नजर आईं कि सहीं समय पर टिकट जारी करेंगे।

Advertisment

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को दावेदारों ने घेर लिया, जो कांग्रेस से टिकट की चाह रखते हैं। दरअसल गुरुवार को ये जानकारी सामने आई कि कांग्रेस उन प्रत्याशियों को टिकट नहीं देने वाली जो 2018 चुनाव हार चुके हैं। ये जानकारी सुनते ही दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई।

शैलजा ने क्लियर किया पैमाना

प्रदेशभर से करीब 22 उम्मीदवार पीसीसी कार्यालय पहुंचे और कुमारी शैलजा से मुलाकात की। इस पर शैलजा ने अपना रूख साफ कर दिया कि ऐसा कोई पैमाना नहीं है और सिर्फ जिताऊ कैंडिडेट को ही तरजीह दी जाएगी।

उन्होंने इस बात को साबित करते हुए अपना बयान दिया कि, “कई बार गलत न्यूज अपने आप कुछ लगा लेते हैं, ऐसा कोई मापदंड तय नहीं हुआ है।”

Advertisment

अब शैलजा ने तो रूख साफ कर दिया, लेकिन कांग्रेस में लगातार चल रही बैठकें, ये बताने के लिए काफी हैं कि कांग्रेस में टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति है, जो लगातार हो रही बैठकों के बाद भी हल नहीं हो पा रही हैं।

पैसे के लेनदेन की कही बात

हालांकि कैबिनेट मंत्री कह रहे हैं कि अच्छे प्रत्याशियों के लिए विचार विमर्श हो रहा है, तो वहीं बीजेपी टिकट वितरण में पैसों के लेन-देन की बात कह रही है।

इस बीच बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी काँग्रेस पर तंज कसते हुए अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, “जहां से मैं आता हूँ वहाँ के काँग्रेस के मित्रगण कहते हैं कि काँग्रेस के टिकट पैसे से तय होते हैं, उनके वीडियो भी वायरल हुए हैं।

Advertisment

तो हो सकता है कि काँग्रेस पार्टी इस ऐंगल से भी देख रही होगी कि कौन कितना वजनदार है, किसकी जेब कितनी भारी है, इसलिए देरी हो रही हो।”

'सही समय पर जारी करेंगे टिकट'

इसके बाद नगरीय प्रसाशन मंत्री शिव डहरिया ने भी अपना बयान सामने रखते हुए कहा, “जल्दी आएगी सूची, आने में कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

हमारे यहाँ पूरा विचार विमर्श होता है, देखा जाता है कौन जीतने लायक है और पार्टी के प्रति किसकी निष्ठा है। ये सब चीजों को देखा जाता है और हमारे नेतागण रोज बैठक कर रहे हैं। वे इसीलिए रोज बैठक कर रहे हैं ताकि अच्छे प्रत्याशी आयें।”

Advertisment

बीजेपी भले ही कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर तंज कस रही हो, लेकिन पहली सूची को लेकर चल रहा विरोध, और दूसरी सूची को लेकर चल रही उठापटक भी किसी से छूपी नहीं है। लेकिन सबसे ज्यादा चुनौती, सत्ता में बैठी कांग्रेस के लिए ही है।

ये भी पढ़ें: 

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस को जल्दी नहीं! टिकट को लेकर कांग्रेस क्लियर, सर्वे पर ही करेगी टिकट तय

Hindi Current Affairs MCQs: 15 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Viral Video: विराट कोहली की वॉटर बॉय अवतार में मजेदार दौड़ हुई वायरल, देखें वीडियो

Bhopal News: 16 सितंबर को 25 इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, यहां देखे जगहों के नाम

Asian Games 2023: श्रीकांत एशियाई खेलों में अपने मेडल के सूखे को खत्म करने के लिए लगायेंगे जोर

aaj ka mudda, elections 2023, cg elections, kumari selja, selja kumari, ajay chandrakar, bjp, congress 

Congress bjp Kumari selja Ajay Chandrakar selja kumari elections 2023 AAJ KA MUDDA cg elections
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें