Aaj Ka Mudda: कांग्रेस ने 2023 की महाभारत के लिए 229 योद्धा उतार दिए हैं। पार्टी का मिशन टिकट लगभग पूरा हो गया है।
जिस तरह से कांग्रेस ने उम्मीदवारों का चयन किया है उसमें कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की छाप साफ दिखाई देती है। एक साल पहले शुरु हुई चयन की कवायद में ग्राउंड पर दिग्विजय सिंह ने होमवर्क किया।
लिस्ट से की चाल तेज
उनके होमवर्क पर प्रबंधन की पैनी नज़र रखी कमलनाथ ने, जिसके बाद कांग्रेस ने टी-20 अंदाज में नवरात्र के पहले और 5वें दिन में ही सारे समीकरण फिट करके टिकट बांट दिए। दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को भी दिल खोलकर गले लगाया और टिकट भी दिए।
पिछला चुनाव हारे कई उम्मीदवारों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। कुल मिलाकर इस बार गुट नहीं सर्वे की चली है। जिसको कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मॉनीटर करते नज़र आ रहे थे।
दूसरी सूची जारी होने के बाद कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा, “बढ़िया महोल है, बहुत उत्साह है और जितनी संख्या से हम सोच रहे थे जीतेंगे, अब हम उससे ज्यादा जीतेंगे।”
काँग्रेस की लिस्ट पर शिवराज का बयान
इसी बीच कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद सीएम शिवराज ने कटाक्ष करते हुए निशाना साधा और कहा, “काँग्रेस की भी कल सूची जारी हुई। कुछ टिकट कमलनाथ जी ले गए, कुछ दिग्विजय जी ले गए, बाकी हाथ मलते रह गए।
अब आपस में लड़ाई मची हुई है, विरोध हो रहा है, पुतले जल रहे हैं। एक अपने पुत्र को स्थापित कर रहा है, दूसरा अपने पुत्र को स्थापित कर रहा है और दुर्गति काँग्रेस के अंदर भी है।
शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने वापसी करते हुए रफ्तार पकड़ ली है। फिलहाल थोड़े बहुत विरोध के बीच कांग्रेस जबरदस्त कंट्रोल में दिखाई दे रही है। अगर यही कंट्रोल और नेताओं का समन्वय बरकरार रहा तो चुनावी महासंग्राम में बीजेपी को कड़ी चुनौती तो मिलेगी ही।
ये भी पढ़ें:
MP News: डैम से पानी चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने हटाई पाइपलाइन
Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, जानें पूरी खबर
DElEd Exam Date: डीएलएड पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस दिन से होगी परीक्षा
aaj ka mudda, bjp, congress, shivraj singh chouhan, kamal nath, elections 2023, mp elections 2023, congress 2nd list, congress 3rd list, digvijay singh