दक्षिण के रण में इन दिनों ये तस्वीर खूब चर्चा में है. चर्चा सियासी चुम्बन की है. वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी एक मौलाना को पहले माला पहनाते हैं. फिर माथा चूमते हैं. इस सियासी चुम्बन ने दक्षिण के मुख्य मुद्दों को दूर कर दिया है. कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में है. तो बीजेपी ने कांग्रेस पर वीडियो में छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए FIR करवाई है. विवाद बढ़ा तो कांग्रेस वीडियो में दिख रहे शोएब खान को लेकर सामने आई.
MP के सरकारी कैलेंडर के रेट बढ़े: जानें डायरी, कैलेंडर और नोटबुक कितने रुपए में मिलेंगे और कहां से कब खरीदें
MP Sarkari Calender 2025: मध्यप्रदेश में सरकारी कैलेंडर का रेट मामूली महंगा हो गया है। हालांकि, शीट कैलेंडर और नोटबुक...