Advertisment

आज का मुद्दा: बिरनपुर या 'सियासतपुर'! क्या BJP बिरनपुर घटना को चुनाव में बड़ा मुद्दा बना पाएगी?

जिस तरह से बिरनपुर घटना पर सियासत हो रही है, उससे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि बिरनपुर सियासतपुर में तब्दील हो गया है।

author-image
Bansal News
आज का मुद्दा: बिरनपुर या 'सियासतपुर'! क्या BJP बिरनपुर घटना को चुनाव में बड़ा मुद्दा बना पाएगी?

रायपुर। आज का मुद्दा : जिस तरह से बिरनपुर घटना पर सियासत हो रही है, उससे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि बिरनपुर सियासतपुर में तब्दील हो गया है। शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल बिरनपुर पहुंचा, जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। हालांकि, बीजेपी विधायक दल के बिरनपुर आने पर कांग्रेस उसपर निशाना साधा रही है। कुल मिलाकर बिरनपुर घटना को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है, तो चर्चा आज इसी पर करेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: कर्नाटक में हिट, तो MP में फिट ! क्या कर्नाटक फॉर्मूले का असर MP और छग में दिखेगा?

सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है

बिरनपुर की इस घटना को कई दिन गुजर गए हैं, लेकिन इसको लेकर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी बिरनपुर के मुद्दे को भुनाने में जुटी है। जाहिर है कि चुनावी साल है। ऐसे में वो कांग्रेस सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाहती। लिहाजा बीजेपी विधायक दल बिरनपुर पहुंचा, जहां बीजेपी नेताओं ने ग्रामीणों से मुलाकत की इस दौरान बीजेपी एक बार फिर कांग्रेस सरकार को घेरती दिखी।

यह भी पढ़ें- MP OBC Reservation: SC ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया, जवाब मांग

Advertisment

कांग्रेस ने भी पलटवार किया

इधर, बिरनपुर पहुंचे बीजेपी विधायक दल पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के नेता पहले भी बिरनपुर जा चुके हैं। आने-जाने पर रोक नहीं है, लेकिन धारा 144 लगी है। ऐसे में बीजेपी नेताओं को नियमों का पालन करना चाहिए।

कुल मिलाकर बिरनपुर की घटना पर सियासत जोर पकड़ रही है। बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है कि विधानसभा चुनाव तक इस मुद्दे को भुनाया जाए। वहीं कांग्रेस, बीजेपी की इस रणनीति को समझ भी रही है और इसके लिए कांग्रेस ने भी कोई ना कोई रणनीति जरुर तैयार कर रखी होगी।

यह भी पढ़ें- ChatGPT for Healthcare: रोगों के निदान में चैटजीपीटी हो सकता है मददगार

Advertisment
Chhattisgarh छत्तीसगढ़ आज का मुद्दा Today's issue Biranpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें