भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले आज 55 साल के हो गए. अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में हुआ था. कुंबले ने अपनी जादुई गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं. अनिल कुंबले की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में होती है. उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए. वह टेस्ट में 600 विकेट तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. इसमें उन्होंने 38 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लिए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक भी है. 25 साल बाद भी वह मैच आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में है. अनिल कुंबले ने पाकिस्तान को इतना दर्द दिया कि वो आज भी पाकिस्तान क्रिकेट में जिंदा हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था....
1917: प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटेन ने पहली बार जर्मनी पर हवाई हमले किए।
1955: भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मिता पाटिल का जन्मदिन हुआ था।
1970: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का जन्मदिन हुआ था।
1979: मदर टेरेसा को शांति के लिये नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
1998: नाइजीरिया के जेसी शहर में एक पाइप लाइन विस्फोट से 1,082 मौत हो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें