Advertisment

आज का इतिहास: भारत में पहली रेल बम्बई (अब मुंबई) से ठाणे के बीच चली।

author-image
Bansal news

आज का इतिहास: भारत में पहली रेल बम्बई (अब मुंबई) से ठाणे के बीच चली।

आज भले ही सुपरफास्ट, बुलेट ट्रेन का जमाना आ गया हो, लेकिन भारतीय रेलवे के इतिहास में 16 अप्रैल का दिन खास अहमियत रखता है और हमेशा रहेगा। क्‍योंकि 1853 को 16 अप्रैल के दिन देश में पहली रेल बम्बई से ठाणे के बीच चली थी।

Advertisment

2008- लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ था।
2004 - टीम इंडिया ने रावलपिंडी टेस्ट जीतकर पाकिस्‍तान को श्रृंखला में 2-1 से मात दी।
1999 - पाकिस्तान ने भारत को हराकर कोका कोला कप त्रिकोणीय टूर्नामेंट जीता था।
1990 : बिहार में पटना के पास यात्री ट्रेन के दो डिब्बों में विस्फोट हुआ जिसमें 80 लोगों की जान गई 65 घायल हुए।
1978 - बॉलीवुड एक्‍ट्रेस लारा दत्ता का जन्‍म हुआ, वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
1919 : जलियांवाला बाग़ हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने महात्मा गांधी ने प्रार्थना सभा और उपवास की घोषणा की।
1889 : अपने बेहतरीन अभिनय से दुनिया को हंसाने वाले चार्ली चैप्लिन का जन्म हुआ।
1853 : भारत में पहली रेल बम्बई (अब मुंबई) से ठाणे के बीच चली।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें