Advertisment

आज का इतिहास: 1994 में आज के ही दिन (IND vs NZ) ऑकलैंड मैंच में सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनिंग की थी।

author-image
Bansal news

2010 में आज ही के दिन अमेरिकी गायक जॉनी मेस्त्रो का निधन हुआ था।
1994 में आज के ही दिन (IND vs NZ) ऑकलैंड में सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनिंग की थी।
1977- टेनेरीफ में दो जंबो विमान हवाई पट्टी पर टकराने से दुनिया की सबसे भयानक दुर्घटना हुई थी, जिसमें 583 लोग मारे गए थे।
1964- अलास्का में 8.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 118 लोगों की मौत हुई।
1989- अंतरिक्ष में अमेरिका के मिसाइल रोधी उपग्रह का परीक्षण विफल हुआ।
1982- एएफएमए चौधरी बंगलादेश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए।
1871- पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया।
1841- पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण न्यूयॉर्क में किया गया।
1668- इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बॉम्बे को ईस्ट इंडिया कंपनी के हवाले किया था।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें