Advertisment

आज का इतिहास:13 नवंबर 2015 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में 6 जगहों पर आतंकी हमले हुए थे।

author-image
Bansal news

फ्रांस के साथ-साथ पूरी दुनिया को दहलाने वाले हमलों की वजह से 13 नवंबर को याद किया जाता है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने एक के बाद एक 6 जगहों पर कुछ ही मिनटों में हमले किए, जिसमें 130 लोगों की जान चली गई। 350 से ज्यादा घायल हो गए। हमलों के बाद फ्रांस में इमरजेंसी लगा दी गई। आतंकियों ने बार, रेस्टोरेंट, स्टेडियम, कंसर्ट हॉल कुछ नहीं छोड़ा था। 7 आतंकियों ने आत्मघाती हमले किए थे। पहला हमला रात 9 बजकर 20 मिनट पर एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुआ था। जिस वक्त ये हमला हुआ था, उस वक्त जर्मनी और फ्रांस के बीच मैच चल रहा था। वहां तब के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मौजूद थे।

Advertisment

1971 - मंगल की कक्षा में पहुंचा था मरीनर-9
1985 - कोलंबिया में ज्वालामुखी विस्फोट में मारे गए थे 25 हजार लोग
1950 - तिब्बत ने चीनी आक्रमण के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र में अपील की थी।
1971 - अमेरिकी स्पेश एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया यान मरीनर 9 मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा था।
1975 - विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा की थी।
1997 - सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें