1782 में स्ट इंडिया कंपनी और मराठा शासकों के बीच सल्बाई की समझौता हुआ था।
1845 में लंदन के स्टीफन पेरी ने रबर बैंड का पेटेंट कराया था।
1959 में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा तिब्बत से भारत पहुंचे थे।
1987 में आईबीएम ने पीसी-डीओएस 3.3 वर्जन जारी किया था।
1987 में भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।
1996 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हुए क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में सात विकेट से हराकर खिताब जीता था।