आज का इतिहास: 28 अक्टूबर 1913 में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थापना हुई थी। Today’s History
1851 में बंगाल मे ब्रिटिश इंडियन एसोशिएसन की स्थापना हुई थी। 1863 में जेनेवा मे हुए कांफ्रेंस के तहत अंतरराष्ट्रिय रेड क्रास समिति का गठन किया गया था। 1886 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रांस से उपहार में मिली ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ का अनावरण किया था। 1913 में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थापना हुई थी। 1954 में अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला था। 1955 में मिस्त्र और सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर साइन किए थे। 1998 में अपराधों से निपटने की एक नई रणनीति के साथ समाप्त हुआ था।