एक समय ऐसा भी था जब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को कांग्रेस पार्टी से बाहर कर दिया गया था. इससे नाराज इंदिरा गांधी ने अपनी नई पार्टी बना ली थी. उस समय कांग्रेस में कुछ बुजुर्ग नेताओं का सिंडिकेट हावी था। इंदिरा चाहती थीं कि वीवी गिरि को राष्ट्रपति बनना चाहिए पर पार्टी में सक्रिय सिंडिकेट ने नीलम संजीव रेड्डी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था। तब इंदिरा गांधी ने बगावत कर दी और रेड्डी हार गए। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दो अलग-अलग जगहों पर मीटिंग हुईं। एक प्रधानमंत्री आवास में और दूसरी कांग्रेस के जंतर-मंतर रोड कार्यालय में। कांग्रेस कार्यालय में हुई मीटिंग में इंदिरा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया गया और संसदीय दल से कहा गया कि वो अपना नया नेता चुन लें।
1925 - अमेरिका और इटली ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
1936 - केरल के मंदिर सभी हिंदुओं के लिए खोले गए थे।
1946 - महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक मदनमोहन मालवीय का निधन हुआ था।
1967 - इंदिरा गाँधी को प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
2015 - लेबनान में हुए आत्मघाती हमले में 43 लोगों की मौत हुई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें