आज का इतिहास: 15 दिसंबर 1911 में बनारस हिदूं यूनिवर्सिटी सोसाइटी की स्थापना हुई थी। Today’s History
1911 में बनारस हिदूं यूनिवर्सिटी सोसाइटी की स्थापना हुई थी।
1953 में भारत की एस विजयलक्ष्मी पंडित संयुक्त राष्ट्र महासभा के आठवें सत्र की प्रथम महिला अध्यक्ष चुनी गई थीं।
1976 में न्यूजीलैंड से स्वतंत्र हुआ समोआ संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना था।
1994 में पलाऊ संयुक्त राष्ट्र का 185वां सदस्य बना था।
2004 में प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन की फ्री टू एयर डीटीएच सेवा ‘डीडी डायरेक्ट +’ का शुभारंभ किया था।
2005 में ईराक में नई सरकार के गठन के लिए मतदान खत्म हुआ था।।
2007 में पाकिस्तान में आपातकालीन नागरिक क़ानून लागू हुआ था।
2008 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आतंकवादी घटना से निपटने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।