आज का इतिहास: 14 फरवरी 1881 में भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कोलकाता में हुई थी।
1881 में भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कोलकाता में हुई थी।
1899 में अमेरिकी कांग्रेस ने संघीय चुनाव में वोटिंग मशीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।
1920 में शिकागो में महिला मतदाता लीग की स्थापना की गई थी।
1924 में न्यूयॉर्क में आइबीएम की स्थापना हुई थी।
1989 में भोपाल गैस कांड की जिम्मेदारी यूनियन कार्बाइड सरकार को मुआवजा देने पर राजी हुई थी।
1993 में भारतीय क्रिकेट ख़िलाड़ी कपिल देव ने 400 विकेट और 5,000 रनों को पूरा कर रिकाॅर्ड बनाया था।
1999 में इम्फाल में पांचवे राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हुई थी।
2005 में दुनिया भर में वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब को एक्टिवेट किया गया था।
2009 में सानिया मिर्ज़ा ने पटाया ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया था।