Advertisment

Gold Price Today: आज की अच्छी खबर- सोने के भाव में रिकॉर्ड गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

Gold Price Today: आज की अच्छी खबर- सोने के भाव में रिकॉर्ड गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती today's-good-news-Gold-prices-fall-silver-also-becomes-cheaper

author-image
Bansal news
Gold Price Today: आज की अच्छी खबर- सोने के भाव में रिकॉर्ड गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

नई दिल्ली। सोना खरीदने वालों के लिए आज अच्छी खबर आई है। बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज के रेट में सोने में मार्च की फ्यूचर ट्रेड 39.00 रुपये की गिरावट के साथ 47,217.00 रुपये के स्तर पर हो रही है। वहीं, चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 130.00 रुपये की गिरावट के साथ 68,608.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। बता दें कि पिछले 6 सत्रों में से पांच में सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सोना अपने अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से 9000 रुपये सस्ता हो चुका है। भारत के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भी गोल्ड की बिकावली हावी है। सोमवार को अमेरिका में सोने का कारोबार 2.92 डॉलर की गिरावट के साथ 1,811.22 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। वहीं, चांदी का करोबार 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 26.94 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

Advertisment

आयात शुल्क में कमी के कारण गिर रही कीमतें
बता दें कि सोने चांदी की कीमतों में गिरावट का कारण बजट सत्र के दौरान टैक्स में कटौती की घोषणा मानी जा रही है। दरअसल हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया था। इस बजट में सोने और चांदी के आयात शुल्क में पांच प्रतिशत की कटौती की घोषणा की गई थी। पहले सोने-चांद के आयात पर 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क देना पड़ता था। अब 5 प्रतिशत की कटौती के साथ यह टैक्स 7.5 प्रतिशत पर आ गया है। इसी कारण सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सरकार की तरफ से सोने चांदी की शुद्धता चेक करने के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया गया है। इस 'BIS-Care app' ऐप के जरिए आप सोने-चांदी की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप जांच के जुड़ी कोई शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal Bazar Multi Commodity Exchange bajar bhav cost decrease giravat keemton me kami market rate sona chandi sone chandi ka bhav sone-chandi ke bhav gire tax deduction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें