Advertisment

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र देने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का आज जन्‍मदिन: कभी बेचते थे चाय अब व्यास पीठ पर विराजमान

Pandit Pradeep Mishra Birthday: आज मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्‍मदिन है। पंडित मिश्रा ने राधारानी के जन्म पर एक बयान दिया था।

author-image
Aman jain
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र देने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का आज जन्‍मदिन: कभी बेचते थे चाय अब व्यास पीठ पर विराजमान

Pandit Pradeep Mishra Birthday: आज मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्‍मदिन है।

Advertisment

अभी हाल ही में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी के जन्म और विवाह पर एक बयान दिया था। जिसके बाद से ही पंडित प्रदीप मिश्रा विवादों में घिरे हुए हैं।

पंडित मिश्रा का जन्म 16 जून 1977 को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हुआ था। आज 16 जून 2024 को पंडित प्रदीप मिश्रा 47 साल के हो गए हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा हमेशा मीडिया की लाइमलाइट में बने रहते हैं। प्रदीप मिश्रा भक्‍तों की समस्‍याओं का हल देने के लिए उन्‍हें कुछ न कुछ महादेव से जुड़े उपाय बताते रहते हैं और भक्‍तों का कहना है कि उन्‍हें इन उपायों से लाभ भी मिलता है।

Advertisment

publive-image

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बेची है चाय

एक इंटरव्यू में पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने शुरुआती जीवन के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनका जन्म घर के आंगन में ही हुआ था, क्योंकि उनके पिता के पास हॉस्पिटल में जन्म के बाद दाई को देने के लिए रुपए तक नहीं थे।

उनके पिता चने का ठेला लगाते थे और बाद में उन्‍होंने चाय की दुकान शुरू की थी जिसमें पंडित मिश्रा खुद भी लोगों को चाय पिलाया करते थे।

उन्होंने स्कूल की पढ़ाई भी कई मुश्किलों में पूरी की थी।

प्रदीप मंदिर की सफाई कर बने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

पंडित मिश्रा के परिवार ने बताया है कि प्रदीप दूसरों के कपड़े पहनकर स्कूल जाया करते थे। इसी तंगहाली के साथ उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की थी।

Advertisment

उन्होंने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की और इसके अलावा उन्होंने सनातन संस्कृति के बारे में गहन अध्ययन किया है।

भाई विनय मिश्रा ने बताया था कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव मंदिर से कथावाचन की शुरुआत की थी और इस दौरान वे मंदिर में साफ-सफाई किया करते थे।

प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले सीहोर में कथावाचक के रूप में मंच संभाला था। इसके बाद धीरे-धीरे अपने प्रवचन के जरिए लोगों में पहचान बनाई है और आज अपनी कथा और प्रवचन के जरिए पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।

Advertisment

publive-image

राधारानी पर दिए बयान के बाद छिड़ी है महाभारत

कथा पंडाल की एक वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को लेकर कहा था कि ''राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थी। श्रीकृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है। राधा जी के पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था।''

इन बोली गई बातों के बाद से ही मथुरा में लोग पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और इन पर केस दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।

इन्‍हीं विवादों के बीच वृंदावन के काफी माने जाने वाले बाबा प्रेमानंद महाराज ने तो पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान को गलत बताते हुए कहा है कि ऐसी बातें बोलने के लिए तुम नरक में जाओगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: परिवार के लोगों को आता है गुस्सा, कहीं आपके घर का वास्तु दोष तो नहीं इसका कारण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें