Pandit Pradeep Mishra Birthday: आज मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मदिन है।
अभी हाल ही में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी के जन्म और विवाह पर एक बयान दिया था। जिसके बाद से ही पंडित प्रदीप मिश्रा विवादों में घिरे हुए हैं।
पंडित मिश्रा का जन्म 16 जून 1977 को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हुआ था। आज 16 जून 2024 को पंडित प्रदीप मिश्रा 47 साल के हो गए हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा हमेशा मीडिया की लाइमलाइट में बने रहते हैं। प्रदीप मिश्रा भक्तों की समस्याओं का हल देने के लिए उन्हें कुछ न कुछ महादेव से जुड़े उपाय बताते रहते हैं और भक्तों का कहना है कि उन्हें इन उपायों से लाभ भी मिलता है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बेची है चाय
एक इंटरव्यू में पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने शुरुआती जीवन के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनका जन्म घर के आंगन में ही हुआ था, क्योंकि उनके पिता के पास हॉस्पिटल में जन्म के बाद दाई को देने के लिए रुपए तक नहीं थे।
उनके पिता चने का ठेला लगाते थे और बाद में उन्होंने चाय की दुकान शुरू की थी जिसमें पंडित मिश्रा खुद भी लोगों को चाय पिलाया करते थे।
उन्होंने स्कूल की पढ़ाई भी कई मुश्किलों में पूरी की थी।
प्रदीप मंदिर की सफाई कर बने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
पंडित मिश्रा के परिवार ने बताया है कि प्रदीप दूसरों के कपड़े पहनकर स्कूल जाया करते थे। इसी तंगहाली के साथ उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की थी।
उन्होंने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की और इसके अलावा उन्होंने सनातन संस्कृति के बारे में गहन अध्ययन किया है।
भाई विनय मिश्रा ने बताया था कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव मंदिर से कथावाचन की शुरुआत की थी और इस दौरान वे मंदिर में साफ-सफाई किया करते थे।
प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले सीहोर में कथावाचक के रूप में मंच संभाला था। इसके बाद धीरे-धीरे अपने प्रवचन के जरिए लोगों में पहचान बनाई है और आज अपनी कथा और प्रवचन के जरिए पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
राधारानी पर दिए बयान के बाद छिड़ी है महाभारत
कथा पंडाल की एक वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को लेकर कहा था कि ”राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थी। श्रीकृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है। राधा जी के पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था।”
इन बोली गई बातों के बाद से ही मथुरा में लोग पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और इन पर केस दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
इन्हीं विवादों के बीच वृंदावन के काफी माने जाने वाले बाबा प्रेमानंद महाराज ने तो पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान को गलत बताते हुए कहा है कि ऐसी बातें बोलने के लिए तुम नरक में जाओगे।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: परिवार के लोगों को आता है गुस्सा, कहीं आपके घर का वास्तु दोष तो नहीं इसका कारण