हाइलाइट्स
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रहीं हैं
-
कौशल भारत मिशन ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया
-
युवाओं के लिए 3000 नए आईटीआई स्थापित किए
-
तकनीक-प्रेमी युवाओं के लिए यह स्वर्ण युग
Budget 2024 for Youth: आज 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नयी संसद में अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश कर रहीं हैं. नयी संसद में संयुक्त सत्र के समक्ष सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री बजट से संबंधित भाषण शुरू हो गया है.
भाषण में युवाओं के लिए बड़ी बातें
युवाओं में बढ़ी आंत्रप्रेन्योरशिप
शिक्षा मंत्रालय को वर्ष 2023-24 में अब तक का 1,12,898.97 करोड़ का सर्वाधिक आवंटन किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों की अच्छी शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है. वित्तमंत्री ने कहा कि 2023 के बजट में पीएम स्कूल फॉर राइंजिंग इंडिया (PM ShRI) 14,500 स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)2020 प्रावधानों के अनुसार अपग्रेड किया। वर्ष 2022 के बजट भाषण में शामिल स्कूलों के लिए 4000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा। वर्तमान अस्पतालों के परिसर में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. PM मुद्रा योजना के तहत 43 करोड़ लोगों को लोन मिला.जिसकी कुल राशि 22.5 लाख करोड़ रही. जिससे युवाओं में आंत्रप्रेन्योरशिप बढ़ी है. स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ा दी गई है.
तकनीक-प्रेमी युवाओं के लिए स्वर्ण युग
For the youth, FM Sitharaman says, "For our tech-savvy youth, this will be a golden era. A corpus of Rs 1 lakh crore will be established with 50-year interest-free loan provided. It will be for long-term financing or re-financing with low or nil interest rates." pic.twitter.com/Yw9o7B3yoU
— ANI (@ANI) February 1, 2024
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, युवाओं के लिए “हमारे तकनीक-प्रेमी युवाओं के लिए, यह एक स्वर्ण युग होगा। 50-वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करके 1 लाख करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा। यह लंबी अवधि के लिए होगा।” कम या शून्य ब्याज दरों पर वित्तपोषण या पुनर्वित्तपोषण।”
कौशल भारत मिशन ने किया प्रशिक्षित
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, “कौशल भारत मिशन ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है. 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित और पुन: कुशल बनाया और 3000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं। बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा, अर्थात् 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम , 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं।
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "The Skill India Mission has trained 1.4 crore youth, upskilled and re-skilled 54 lakh youth, and established 3000 new ITIs. A large number of institutional higher learning, namely 7 IITs, 16 IIITs, 7 IIMs,… pic.twitter.com/oEEBV5DGfC
— ANI (@ANI) February 1, 2024
देश को हमारे युवाओं पर गर्व है – वित्तमंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, “देश को हमारे युवाओं पर गर्व है जो खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। 2023 में एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों में अब तक की सबसे अधिक पदक तालिका उच्च आत्मविश्वास स्तर को दर्शाती है। शतरंज प्रतिभा और हमारा नंबर 1 स्थान खिलाड़ी प्रगनानंद ने 2023 में मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ कड़ी टक्कर दी। आज, भारत में 80 से अधिक शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं, जबकि 2010 में यह संख्या 20 से कुछ अधिक थी।”
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "The country is proud of our youth scaling new heights in sports. The highest-ever medal tally in Asian Games and Asian Para games in 2023 reflects a high confidence level. Chess prodigy and our no.1 ranked… pic.twitter.com/3KZLYhslpB
— ANI (@ANI) February 1, 2024
संबंधित खबर:
Budget 2024: सरकार ने मोबाइल पार्ट्स पर 5% इम्पोर्ट ड्यूटी घटाई, जानें कितने सस्ते होंगे स्मार्टफोन
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का विस्तार
उम्मीद की जा रही है कि भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) का विस्तार कर सकती है, जो कंपनियों को सब्सिडी प्रोवाइड कराती है. इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे. यह योजना मार्च 2024 (Budget 2024) तक समाप्त होने वाली है. वहीं ग्रामीण रोजगार योजना के तहत NREGS का भी बजट बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा रेलवे, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर में भी रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कुछ खास ऐलान हो सकता है.
पिछले बजट की युवाओं के लिए मुख्य बातें
वर्ष 2023 में देश के आम बजट( Budget 2024) में युवाओं के लिए प्रमुख जगहों पर 157 नए नर्सिंग कॉलेज (Nursing Colleges) स्थापित किये जाने की घोषणा हुई थी । साथ ही बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (National digital library) की स्थापना की गई। साथ ही 38,800 टीचर्स की भर्ती की घोषणा की थी ।इसके अलावा 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल्स के लिए सपोर्ट स्टाफ की हायरिंग करने की घोषणा हुई थी। बजट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करने और 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स स्थापित करने की घोषणा हुई थी।