Advertisment

Today Weather Update: आज MP के इन जिलों में ओलावृष्टि-आंधी और लू का यलो अलर्ट

Today MP Weather Update: मध्यप्रदेश में नौतपा के एक दिन पहले पारा लुढ़का है। उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोप एक्टिव होने के बावजूद इसकी अप्रोच कम होने से एमपी में इसका उतना असर नहीं दिखाई दिया है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 29 मई से एक बार फिर एक सिस्टम के एक्टिव होने के चलते जून की शुरूआत आंधी—तूफान के साथ बताई जा रही है।

author-image
Preeti Dwivedi
Today Weather Update: आज MP के इन जिलों में ओलावृष्टि-आंधी और लू का यलो अलर्ट

भोपाल। Today MP Weather Update: मध्यप्रदेश में नौतपा के एक दिन पहले पारा लुढ़का है। उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोप एक्टिव होने के बावजूद इसकी अप्रोच कम होने से एमपी में इसका उतना असर नहीं दिखाई दिया है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 29 मई से एक बार फिर एक सिस्टम के एक्टिव होने के चलते जून की शुरूआत आंधी-तूफान के साथ बताई जा रही है।

Advertisment

मौसम विज्ञानियों की मानें तो शुक्रवार को दोपहर तक तो मौसम साफ रहेगा। लेकिन इसके बाद आसमान में बादलों का डेरा शुरू हो जाएगा। हालांकि इस दौरान बारिश के आसार नहीं है। लेकिन 29 मई से एक वेदर सिस्टम फिर एक्टिव होने से आंधी-तूफान के साथ बारिश की शुरूआत हो जाएगी। बीते 10 सालों में सात साल ऐसे रहे जब नौतपा में बारिश हुई है। यही आसार इस बार भी नजर आ रहे हैं।

राजधानी भोपाल में आंधी तूफान

गुरूवार रात को 8 बजे अचानक मौसम बदला। आंधी—तूफान के साथ एक दम बदले मौसम ने तापमान लुढ़का दिया। जिसके साथ थोड़ा ठंडा हुआ मौसम लोगों को गर्मी से राहत दिला गया। कई इलाकों में पेड़ गिरे तो बिजली भी गुम रही।

गुरूवार का तापमान

नौतपा के पहले गुरुवार को प्रदेश के पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई। एमपी (Today MP Weather Update) में सर्वाधिक अधिकतम तापमान नरसिंहपुर में 43.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। खरगोन में 41 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। सिर्फ 8 जिलों का तापमान ही 40 डिग्री तक पहुंच पाया।

Advertisment

इन जिलों में ओलावृष्टि-आंधी और लू का अलर्ट

चंबल संभाग के जिलों और शिवपुरी जिलें में ओलावृष्टि और तेज आंधी के साथ 40 से 50 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तो वहीं भोपाल नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग जिलों गरज चमक के साथ अल्प​कालिक तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर में भी यही हालात रहेंगे। तो वही टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने का यलो अलर्ट है।

publive-image

hindi news MP Breaking News monsoon mp weather MP news mp weather update today mp weather update Nautapa 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें