/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/weather-123.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में रात भर हुई बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।Weather Updates today आसमान में बादल छाए रहेंगे। आज भी हल्की या तेज बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज 15-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
यूपी के इन शहरों में बारिश
अगले 2 घंटों में सहारनपुर, देवबंद, नज़ीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, संभल (यूपी) में और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश/बूंदा बांदी जारी रहेगी।
अगले 3 दिनों बारिश की संभावना
23-25 जनवरी के दौरान पूर्वोत्तर भारत में वर्षा होने की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें