Today Weather Update: पूरे देश में मौसम ने करवट बदली है। कहीं बारिश तो कहीं गर्म हवाओं के थपेड़ों के साथ लू का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में लू चलने की चेतावनी है तो वहीं यूपी के कई शहरों में बारिश होगी। मध्यप्रदेश, यूपी, छत्तीसगढ़ सहित बिहार में मौसम कैसा रहेगा। जानते हैं क्या कह रहा है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
दिल्ली NCR में लू का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली NCR में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। यहां मौसम गर्म और शुष्क रहेगा। यहां अधिकतम तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। तो वहीं न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली NCR में दोपहर के समय लू चल सकती है। हालांकि हवा में नमी का स्तर होगा। यहां 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं।
यूपी में पड़ेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में आज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि यहां अधिकतम पारा 40-42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। तो वहीं पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है।
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम की बात करें तो यहां हल्की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पटना सहित कई पूर्वी जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है।
एमपी में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन यानी सोमवार को प्रदेश के पचमढ़ी और इंदौर को छोड़कर सभी जगह का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। तो वहीं बड़वानी, आलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा व निवाड़ी में लू का असर दिखाई दिया।
आईएमडी का अलर्ट, इन शहरों में चलेगी हीट वेब
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान सिस्टम में राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। जिसके कारणा आज बड़वानी, आलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा, निवाड़ी आदि जिलों में हीटवेव चलने की आशंका है। तो वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। मौसम विभाग की मानें तो इन शहरों में हीट वेब का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
छत्तीसगढ़ में कैसा होगा मौसम
छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां राजधानी रायपुर सहित सभी शहरों में पारा 44 डिग्री पार रहा। सबसे अधिक तापमान राजधानी रायपुर में ही 43.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज मंगलवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। तो वहीं पूर छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटो में यानी दो दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2°C की वृद्धि होने की आशंका है। मध्य छत्तीसगढ़ की बात करें तो अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में कई स्थानों में लू चलने की आशंका जताई है।