हाइलाइट्स
-
3-5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा प्रदेश का मौसम
-
समुद्री नम हवाओं से प्रदेश में हो रही बारिश
-
आज प्रदेश के 23 जिलों में आंधी और वर्षा
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी प्रदेश के करीब 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ ही बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं तेज आंधी के चलते सड़कों पर पेड़ गिरे हैं, इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में हवा के साथ समुद्र से नमी आ रही है। इसके कारण कुछ जिलों में रविवार को बादल-बारिश के साथ आंधी भी चली।
इस दौरान 24 घंटे में बस्तर संभाग में जमकर बारिश हुई। यहां 60 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।
इसके साथ ही कांकेर, रायपुर और सरगुजा संभाग में भी कई स्थानों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजधानी में रात को बारिश हुई। अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कई इलाकों में बारिश का अलर्ट
रविवार देर रात को प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश (CG Weather Update) हुई है। तेज आंधी के कारण प्रदेश के कई इलाकों में पेड़ गिरे हैं।
मौसम (CG Weather Update) विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए फिर से आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसका प्रभाव प्रदेश के कई इलाकों में देखा जा सकता है।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, बलरामपुर, कांकेर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आज दक्षिण छत्तीसगढ़ में कोंडागांव समेत आसपास के इलाकों में आंधी -तूफान के साथ झमाझम की संभावना है।
प्रदेश के इन जिलों में आज बारिश
बिलासपुर संभाग के पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
रायपुर संभाग में रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद में कुछ-कुछ स्थानों पर आज बारिश के आसार हैं।
दुर्ग संभाग में दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम तथा राजनांदगांव में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
बस्तर संभाग में बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश होगी।
ये खबर भी पढ़ें: CBSE Result 2024 live Updates: सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए आया सबसे आसान तरीका, जानिए कैसे
तीन दिनों तक अलर्ट
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तेज आंधी-तुफान के साथ ही बारिश होने की संभावना है।
इसको लेकर मौसम (CG Weather Update) विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले पांच दिन में होने वाले मौसम में बदलाव के बारे में भी जानकारी दी है।
इसमें प्रदेश में 5 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है। इसमें शुरुआती तीन दिनों तक यह स्थिति लगातार रहेगी। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि समुद्र से आ रही हवाओं के साथ नमी भी आ रही है।
इसकी वजह से कुछ मौसमी (CG Weather Update) सिस्टम एक्टिव हुए हैं। इस समय एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पश्चिम यूपी पर बने चक्रवात से शुरू होकर पूर्वी यूपी, बिहार, उप हिमालयीन बंगाल से दक्षिण असम तक फैली हुई है।
इसी से के कारण वर्षा, तेज आंधी-तूफान के हालात निर्मित हुए हैं।